logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Poton pump
प्रोटॉन पंप
झिल्ली के पार प्रोटोनों का सक्रिय अभिगमन जो बैक्टिरियोरॉडॉस्पिन जैसे झिल्ली प्रोटीनों के माध्यम से होता है।

Protoplasm
जीवद्रव्य
कोशिका का जीवित पदार्थ जिसमें कोशिका द्रव्य, केंद्रक, कोशिकांगक, कोशिखा झिल्ली आदि सब शामिल हैं।

Protoplast
जीवद्रव्यक
कोशिका भित्ति को हटाने के बाद कोशिका द्रव्य या जीवद्रव्य का शेष भाग। तु. cytoplast

Prototroph
सर्वसंश्लेषी
1. वह जीव दो अकार्बनिक यौगिकों से सभी चयापचयजों (मेटाबोलाइटों) को बनाने में सक्षम होता है, जैसे नाइट्रोजन स्थिरकारी जीवाणु। 2. किसी सूक्ष्म जीव का वह विभेद (स्ट्रेन) जिसकी पोषणिक आवश्यकताएं उस वन्य प्ररूप की आवश्यकताओं से बढ़कर नहीं होती जिससे कि वह व्युत्पन्न हुआ है।

Pseudo-alleles
छद्म विकल्पी
निकट सहलग्न जीन जो विकल्पी न होते हुए भी विनिमय प्रक्रिया द्वारा पृथक् किए जा सकते हैं। (दे. allele)

Pseudopodium
पादाभ
अमीबाभ कोशिका से निकलने वाला अस्थायी कोशिका - द्रव्यी प्रवर्ध जो गति तथा पोषण प्राप्त करने में काम आता है ।

Pulsefield electrophoresis
स्पंदक्षेत्र वैद्युत कण संचलन
गुणसूत्रों की साइज के आधार पर उनको अलग करने के लिए काम में लाया गया विद्युत कण संचलन ।

Pure bred
शुद्ध वंशज
अंतःप्रजनन (इनब्रीडिंग) वाली वंश परम्परा की प्रक्रिया से उत्पन्न ।

Pure culture
शुद्ध संवर्ध
वह संवर्ध जिसमें जीव की केवल एक ही जाति (स्पीशीज) होती ह ।

Pure line
शुद्ध वंशक्रम
जीव का वह विभेद (स्ट्रोन) जो निरंतर अंतःप्रजनन (इनब्रीडिंग) के कारण समयुग्मजी (होमोजाइगस) होता है ।


logo