logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Primary lysosome
प्राथमिक लयनकाय
साधारण संरचना जो अभी तक किसी अन्य आशय से संयोजित नहीं हुई हो ।

Primary transcript
प्राथमिक अनुलेख
मौलिक तथा अपरिवर्तित आर.एन.ए. उत्पाद जो अनुलेखन इकाई से संगति रखता है ।

Primer
प्रारंभक
न्यूक्लियोटाडों का एक लघु अनुक्रम जो डी.एन.ए. के एक सूत्र के साथ युग्मित होकर पॉलीमरेस एन्ज़ाइम को क्रियाशील करके डीऑक्सीराइबो न्यूक्लियोटाइड के सूत्र के संश्लेषण को बढ़ा देता है

Primosome
प्राइमोसोम
जटिल प्रोटीन जो विच्छिन्न डी.एन.ए. प्रतिकृति के समय "ओकाजाकी - खंड" के संश्लेषण को प्रारंभ करती है ।
">

Probe
संपरीक्षक
1. रेडियोएक्टिव न्यूक्लीक अम्ल जिन्हें पूरक अनुक्रमों का पता लगाने और स्थान निर्धारित करने के काम में लाया जाता है अथवा ऐसे प्रतिरक्षी जिन्हें पूरक प्रतिजनों का पता लगाने के काम में लाते हैं ।
2. रियोधर्मिता वाला, एकल रज्जुक (लड़ी) का आर.एन.ए. या डी.एन.ए. जिसका प्रयोग पूरक जीन क्लोनों के स्थान निर्धारण में किया जाता है ।

Process pseudogene
संसाधित कूटजीन
सक्रिय जीन की अवरूद्ध संरचना से विषमता रखने वाला एक अक्रियजीन प्रतिरूप जिसमें इन्टोरन नहीं होते । ऐसा जीन अनुमानतः दूत आर.एन.ए. के उलट अनुलेखन और दैध कॉपी के संजीन में प्रविष्टि से उत्पन्न होता है ।

Programmed cell death
प्रोगामीकृत कोशिका मृत्यु
(दे.apoptosis)

Prokaryotic
प्राक्केंद्रकी
(अवस्था) जिसमें केंद्रक - संरचना झिल्ली से परिबद्ध नहीं होती और दूसरे झिल्ली परिबद्ध कोशिका अंगक जैसे कि हरितलवक, सूत्रकणिका और जालिकाय अनुपस्थित होते हैं ।

Promoter
उन्नायक
डी.एन.ए. का वह क्षेत्र जो निकटवर्ती संकारक और संरचननात्मक जीन से संबद्ध होता है और जिसस आर.एन.ए. शंश्लेषण के पूर्व जुड़ा जाता

Promoter
उन्नायक
डी.एन.ए. का वह भाग जो अनुलेखन शुरू करने के लिए आर.एन.ए. पोलीमरेस को बाँधने का कार्य करता है ।


logo