logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Multienzyme system
बहुएन्जाइम तंत्र
संबद्ध प्रकिण्वों का ऐसा अनुक्रम जो निर्दिष्ट उपापचयी दिशामार्ग में भाग लेता है ।

Multiforked chromosome
बहुशाखित गुणसूत्र
जीवाणु का वह गुणसूत्र, जिसमें से एक से अधिक प्रतिकृति शाखाएँ निकली हों ।

Multigenic
बहुजीनीय
(एकजीनीय के विपरीत) ऐसे लक्षण जो कई जीनों द्वारा नियंत्रित होते हैं ।

Multigenic (polygenic) inheritance
बहुजीनी वंशागति
ऐसे लक्षण या लक्षणों का प्रगट होना जिनका निर्धारण कई जीनों द्वारा होता है जो गुणसूत्रों में पृथक - पृथक स्थित होते हैं ।

Multimeric protein
बहुतयी प्रोटीन
वह प्रोटीन जिसमें क से अधिक उप इकाइयाँ होती हैं ।

Multiple alleles
बहु विकल्पी
विशेष जीन विस्थल पर के दो से अधिक विकल्पी। दे. allele

Multiple genes
बहुल जीन
दो या अधिक अविकल्पी जीन जिनका किसी एक लक्षण पर समान या पूरक संचयी प्रभाव पड़ता है ।

Muscle cell
पेशी कोशिका
संकुचनशील कोशिका जो रेखित पेशी, अरेखित पेशी और हृद्पेशी में पाई जाती हैं । इस प्रकार की सभी पेशियाँ संकुचनशील ऐक्टिन और मायोसिन नामक प्रोटीन अणुओं द्वारा संकुचित होती हैं । कंकाल पेशी कोशिकाएँ प्रायः लेबे आकार की होती हैं इसलिए इन्हें पेशी - तंतु भी कहते हैं । इनमें ऐक्टिन और मायोसिन प्रोटीन एकांतर क्रम में व्यवस्थित होते हैं और पेशई को रेखित आकृति प्रदान करते हैं । हृद्पेशी - कोशिकाएँ अपेक्षाकृत छोटी, एककेन्द्रकित तथा रेखित होती हैं । अरेखित पेशई - कोशिकाएँ छोटी और एककेन्द्रकित होती हं ।

Mutability
उत्परिवर्तनशीलता
जीन या जीनप्ररूप में ऐसे नूतन लक्षण आनेकी प्रवृत्ति जो आनुवंशिक विसंयोजन या आनुवंशिक पुनः संयोजन के कारण नहीं होती ।

Mutagen
उत्परिवर्तजन
रासायनिक अथवा भौतिक कर्मक जो डी.एन.ए. में परिवर्तन उत्पन्न करके उत्परिवर्तन की दर बढ़ा देता है ।


logo