logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mutagenic, mutagen
उत्परिवर्तनजन
उत्परिवर्तन उत्पन्न करने की क्षमता वाला (कारक) ।

Mutant
उत्परिवर्ती
जीव या कोशिका जिसमें उत्परिवर्तन हुआ होः अथवा, जो उत्परिवर्तन के फलस्वरूप उत्पन्न होः अथवा, जो उत्परिवर्ती जीन का वाहक हो और जिसके लक्षण प्ररूप में उसकी अभिव्यक्ति हो । यह वन्यप्ररूप से भिन्न होता है ।

Mutant frequency
उत्परिवर्ती आवृत्ति
समष्टि में प ए जाने वाले अभिज्ञेय उत्परिवर्तियों का चरम अनुपात ।

Mutant substitution
उत्परिवर्ती प्रतिस्थापन
उत्परिवर्तन का पूरी समष्टि में फैल कर वन्य प्ररूप का स्थान ले लेना ।

Mutation
उत्परिवर्तन
संजीनी (जीनोमी) डी.एन.ए. के न्यूक्लिओटाइड अनुक्रम में होने वाला कोई वंशानुक्रमीय परिवर्तन । पर्यावरण के परिवर्तनों के प्रति जीन समूहों के अनुकूलन का आधार उत्परिवर्तन ही है । सामान्यतः किसी जाति के लिए उत्परिवर्तन का निम्न स्तर बना रहना ही लाभकारी होता है क्योंकि अधिकांश उत्परिवर्तन हानिकारक होते हैं ।

Mutation rate
उत्परिवर्तन दर
किसी दिए हुए विस्थल पर उत्परिवर्तन के होने की दर ।

Mutation site
उत्परिवर्तन स्थल
गुणसत्र का वह स्थल जहां डी.एन.ए. के क्षारक युग्म में परिवर्तन होते हैं ।

Muton
उत्परिवर्तक
डी.एन.ए. की लघुतम इकाई जिसमें फेर बदल होकर उत्परिवर्तन पैदा हो सकता है । यह एकल न्यूक्लियोटाइड के तुल्य होता है ।

Myasthenia gravis
गम्भीर पेशी दुर्बलता
तंत्रिकापेशीय प्रकार्य का एक विकार जो तंत्रिकापेशी - संधियों पर प्रतिरक्षी की उपस्थिति के कारण होता है ।

Mycoplasma
माइकोप्लाज्मा
सूक्ष्मजीव जो प्राक्केन्द्रकी तथा बहुरूपी होता ह और जिसमें जीवाणु तथा विषाणु दोनों के लक्षण पाए जाते हैं ।


logo