logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Leyding's cell
लीडिग कोशिका
वृष्ण के अंतराली ऊतक में पाई जाने वाली कोशिकाएँ जिनसे टोस्टास्टेरॉन का स्रवण होता है ।

Library
संजीनालय
क्लोनित खंडों का समुच्चय जो आपस में मिलकर संपूर्ण संजीन बनाते हैं ।

Ligand
संलग्नी
रसायन जो दूसरे अणुओं के पूरक स्थलों पर आबंधित होनेत हैं । किओशिका संकेतन मे इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है ।

Ligase (synthetase)
लाइगेज
ऐसा एन्जाइम जो द्वि- रज्जु डी.एन.ए. के एक रज्जुक में खांचिका द्वारा विलगित समीपस्थ न्युक्लिटाइडों को फ़ॉस्फोडाइएस्टर आबधों (bonds) द्वारा जोड़ता है ।

Ligation
बंधन
न्यूक्लीक अम्ल के किसी रज्जुक से अवच्छेदित दो रैखिक खंड़ों को फॉस्फोडाइएस्टर आबंध द्वारा परस्पर जोड़ना । प्रकिण्व द्वारा उत्प्रेरित इस प्रक्रिया का ऊर्जा - स्रोत ए.टी.पी. होती है ।

Linkage
सहलग्नता
जीनों के एक ही गुणसूत्र में होने के कारण लक्षण विसंयोजन (segregation) न हो पाना ।

Linkage group
सहलग्न समूह
जीनों का समूह जिनके विस्थल एक ही गुणसूत्र में विद्यमान हों ।

Linkage or genetic map
सहलग्नता मानचित्र
ऐसा गुणसूत्र मानचित्र जिसमें किसी विशिष्ट गुणसूत्र से सम्बन्द्ध सहलग्नी समूह के जीन रेखीय क्रम में अंकित होते हैं ।

Linker
सहलग्नक
छोटा संश्लेषी द्विक ओलिगोन्यूक्लिओटाइड, जिसमें कुछ प्रतिबंध प्रकिण्व के लिए लक्ष्य - स्थल होते हैं ये पुनर्योगज डी.एन.ए. के पुननिर्माण के दौरा किसी दूसरे प्रकिण्व के साथ विदलन द्वारा निर्मित डी.एन.ए. खंड के सिरों पर जोड़े जा सकते हैं ।

Linker scanner mutation
सहलग्नक क्रमवीक्षक उत्परिवर्तन
दो डी.एन.ए. अणुओं में प्रत्येक के सिरे पर जोड़े गए प्रतिबंध खंड/ अवरोधी खंड पर डी.एन.ए. अणुओं के पुनर्योजन से उत्पन्न उत्परिवर्तन ।


logo