logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Klilnefelter's syndrome
क्लाइनफेल्टर संलक्षण
मानव में पाई जाने वाली एक वंशागत अपसामान्यता जिसमें एक्स - एक्स - वाई लिंगसूत्र होते हैं ।

Kreb's cycle
क्रेब - चक्र
वह प्रकिण्व तंत्र जो पायरूविक अम्ल को ऑक्सीजन की उपस्थिति में कार्बन डाई - ऑक्साइड में परिवर्तित करता है, साथ ही ए.टी.पी. के रूप में आबंध ऊर्जा भी निकालता है । इसे साइट्रिक अम्ल - चक्र अथवा ट्राई कार्बोक्सिलिक अम्ल चक्र (टी.सी.ए.) भी कहते हैं ।

Kupfer cell
कफ्फर कोशिका
यकृत् में पाया जाने वाला विशिष्ट महाभक्षकाणु ।


logo