logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Giant chromosome
महा गुणसूत्र
डिप्टेरा लार्वा की लार-ग्रंथि में पाए जाने वाले वे गुणसूत्र जो समजात गुणसूत्रों के एक अन्तर्ग्रथित युग्म के प्रतिक्रियन द्वारा गुणों के अलग हुए बिना ही बनते हैं । इनमें हल्के तथा गहरे रंग की पट्टियों की एक विशिष्ट रचना होती है जो प्रकाश सूक्ष्मदर्शी से देखी जा सकती है ।

Glucose
ग्लूकोज
मोनोसैकेराइड तथा हैक्सोस के रूप में वर्गीकृत कार्बोहाइड्रोट जो अनेक सूक्ष्मजीवों में ऊर्जा स्रोत के रूप में प्रयुक्त होता है । इसे डैक्स्ट्रोस या अंगूर (द्राक्षा) शर्करा भी कहते हैं ।

Glucoside
ग्लूकोसाइड
ऐल्कोहॉल तथा ग्लूकोज पर लघुकारक कार्बन के बीच बना ऐनहाइड्राड ।

Glycocalyx
ग्लाइकोकैलिक्स
जीवाणु कोशिका भित्ति के बाहर वाले पॉलीसैकेराइड घटक । (दे. - cell coat, कोशिका आवरण )

Glycogen
ग्लाइकोजन
अनेक बैक्टीरिया, कवकों (ऊओमाइसिटीज के अतिरिक्त) प्रोटोजोआ की कोशिकाओं और कुछ पादपों में भंडारित पॉलिसैकेराइड के रूप में बनने वाला बहुशाखित डी- ग्लूकोन ।

Glycolysis
ग्लाइको - अपघटन
एन्ज़ाइमी अभिक्रियाओं का एक क्रम जिससे ग्लूकोज के उपापचय से पाइरूबिक अम्ल 2 मोल, ए.टी.पी. 2 मोल तथा अपचयित एन.ए.डी. 2 मोल बन जाते हैं ।

Glycophroin
ग्लाइकोफोरिन
रक्ताणुओं की कोशिका झिल्ली का मुख्य प्रोटीन ।

Glyoxylate cycle
ग्लाइआक्सिलेट चक्र
जैव रासायनिक क्रियाओं की वह श्रृंखला जिसमें एसिटिक अम्ल सक्सीनिक अम्ल में परिवर्ति हो जाता है ।

Glyoxysome
ग्लाइऑक्सीसोम
पादप कोशिकाओं में विद्यमान झिल्लिका आवृत्ता कोशइकांग जो मुख्यतः ट्राइग्लिसराइड उपापचय से संबद्ध है ।

Golgi apparatus
गॉल्जी उपकरण
(दे. Golgi complex)


logo