logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gene gun
जीन गन
वह साधन जिसके द्वारा आनुवंशिक पदार्थ को सूक्ष्म प्रक्षेपकों पर आरोपित करके कोशिकाओं में प्रवेश कराय जाता है ।

Gene library
जीन संग्रह
उन क्लोनित डी.एन.ए. खंडों का संचय जो एकल संजीन के सभी अनुक्रमों का निरूपण करते हैं ।

Gene locus
जीन विस्थलन
गुणसूत्र का वह स्थल जहां किसी विशेषक को निरूपित करने वाले जीनों में से कोई एक स्थित होती है ।

Gene mapping
जीन मानचित्रण
विशेष गुणसूत्रों और गुणसूत्र प्रक्षेत्रों पर विशिष्ट जीनों का सापेक्ष स्थान निर्धारण करने की विधि । इसमें सहलग्नी विश्लेषण, कायिक कोशिका संकरण और स्वस्थाने संकरण आदि शामिल हैं ।

Gene regulatory proteins
जीन नियामक प्रोटीन
प्रोटीनों का ऐसा समूह जो आर.एन.ए. पॉलिमरेज द्वारा विशिष्ट डी.एन.ए. खंडों के अनुलेखन की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है ।

Gene tagging
जीन सहबंधन
निकट रूप से सहलग्न आण्विक चिह्नकों का उपयोग करके अभीष्ट जीनों का अभिनिर्धारण अर्थात् उनकी पहचान करना या उनको चिह्नित करना ।

Generation time
1. जनन काल
कोशिका चक्र की किसी विशिष्ट अवस्था तथा उससे अगले कोशइका चक्र में उसी अवस्था की पुनरावृत्ति के बीच का समय अंतराल जो सामान्यतः कायिक कोशिका के बनने और उसके समसूत्री विभाजन के बीच की चक्र - अवधि होती है ।
2. पीढ़ी काल - जनकों के जन्म और उनकी संततियों के जन्म के बीच औसत अवधि ।

Genetic code
आनुवंशिक कूट
तिहरे क्षारक अनुक्रम में लिखी डी.एन.ए.की भाषा जिसे एम आर.एन.ए. में लिप्यंतरित कर पढ़ा जा सकता है तथा स्थानांतरण के दौरान निर्मित पॉलीपेप्टाइडों के रूप में व्यक्त किया जाता है ।

Genetic drift
आनुवंशिक विचलन
परिमित समष्टि में प्रतिचयन त्रुटि के कारण जीन आवृत्ति में परिवर्तन जिसके परिणामस्वरूप युग्म विकल्पियों का अपहरण होता है ।

Genetic engineering
आनुवंशिक अभियांत्रिकी
जीनों के नए संयोजनों अथवा अनुक्रमों की रचना के उद्देश्य से किया जाने वाले हेर - फेर, जो डी.एन.ए. अणुओं में किये जाते हैं ।


logo