logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cell adhesion
कोशिका - आसंजन
किसी कोशिका और उसकी समीपस्थ कोशिकाओं के बीच वह संपर्क जिसके कारण कोशिका समुच्चयन, कोशिका - गतिशीलता और अंतरकोशइकीय - संचार होता है । कोशिका- आसंजन की मात्रा में अत्यधिक विनिधता पाई जीती है और पृष्ठ आवेश के परिमाण के साथ इसका संभवतः विपरीत संबंध होता है । अधिकांश ऊतकों में कोशिकाएँ अपेक्षाकृत घनिष्ट संपर्क में होती हैं और यह आसंजन बंधकायों की मौजूदगी से और अधिक बढ़ जाता है ।

Cell coat (glycocalyx)
कोशिका आवरण (ग्लाइकोकेलिक्स)
प्राणि कोशिका की सतह पर पाई जाने वाली एक 10-20 नैनोमीटर मोटी पॉलिसैकेराइड परत जो प्लैज़्मा झिल्ली से बाहर निकली हुई ग्लाइकोलिपिड तथा ग्लाइकोप्रोटीन पार्श्व श्रृंखलाओं से बनी होती है । इसमें मौजूद सिआलिक अम्ल अवशेष कोशिका सतह को ऋण आवेशित करते हैं । जीवामु कोशिकाओं में यह पॉलिसैकेराइड कैप्सूल या परत के रूप में पाई जाती है ।

Cell communication
कोशिका संचार
एक कोशिका से दूसरी कोशिका को रासायनिक अणुओं के रूप में भेजा गया संदेश जो उसके प्रकार्यों के नियमन एवं समन्वय के लिए आवश्यक होता है ।

Cell death
कोशिक मृत्यु
परिघटना जिसमें कोशिकाएँ विभेदन होने के साथ - साथ विभैजनों की एक निचित संख्या के बाद पूर्व निर्धारित योजनाक्रम के अनुसार मर जाती हैं क्योंकि उनका कोशिका चक्र धीरे - धीरे समाप्त हो जाता है ।

Cell diferentiation
कोशिका विभेदन
प्रक्रिया जिसके द्वारा एक ही अविभेदित कोशिका से उत्पन्न संतति कोशिकाओं में संरचना तथा प्रकार्य का विशिष्टीकरम हो जाता है ।

Cell division
कोशिका विभाजन
पूर्व विद्यमान कोशिका से नई कोशिकाएँ बनने की प्रक्रिया ।

Cell doctrine
कोशिका सिद्धांत
(दे. Cell theory)

Cell fractionation
कोशिका प्रभाजन
वह तकनीक जिसके द्वारा कोशइकीय घटकों को उनके भौतिक गुणधर्मों के आधार पर अलग - अलग किया जाता है ।

Cell line
कोशिका वंश
पात्रे ऊतक संवर्धन से या स्थाने एकल - कोशिका से बनी कोशिका समष्टि ।

Cell mediated immunity
कोशिका माध्यित प्रतिरक्षा
टी. लसीकाणओं की मध्यस्थता से उत्पन्न विशिषट उपार्जित प्रतिरक्षा । इसमें टी. लसीकाणु पोषी लय़क्ष्य कोशिकाओं की सतह पर विजातीय प्रतिजनों तथा पोषी के मुख्य ऊतक सुसंगति के सम्मिश्र एम.एच.सी. को पहचानने पर प्रभावी कोशिकाओं के रूप में परिपक्व होते हैं, ताकि वे संक्रमित लक्ष्य पोषी कोशिका को नष्ट करके पोषी को संक्रामी (प्रायः विषाणु और जीवाणु) से सुरक्षा प्रदान कर सकें ।


logo