logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Capsid
कैप्सिड
विषाणु कण का बाह्य प्रोटीन आवरण ।

Capsomere
पेटिकांश
विषाणु कवच को बनाने वाली प्रोटीन इकाई ।

Carbohydrate
कार्बोहाइड्रेट
कार्बन, हाइड्रोजन और आँक्सीजन अणुओं से बना कार्बनिक यौगिक जिसका मूलानुपाती सूत्र (CH2O)n है और जो ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है । इसके अपचय से कार्बन - डाइ - आँक्साइड, जल तथा ऊर्जा प्राप्त होते हैं । रासायनिक दृष्टि से यह एल्डिहाइडों अथवा कीटोनों का पाँलिहाइड्राँक्सी - व्युत्पन्न यौगिक है ।

Carboxypeptidases
दो अग्न्याशयी प्रकिण्व (ए. और बी.) जिनके द्वारा प्रोटीन श्रृंखाओं का जल अपघटन होता है । यह क्रिया श्रृंखला के कार्बोक्सिल सिरे पर उशरू होती है और इससे श्रृंखला के रचक ऐमीनो अम्ल एक - एक करके निकलते हैं ।

Carcinoma
कार्सीनोमा, उपकलार्बुद
व्यापक अनियंत्रित कोशिका गुणन से उत्पन्न एक रोग ।

Cardiolipin
कार्डियोलिपिन
प्लैज्मा झिल्ली में विद्यमान एक फॉस्फोलिपिड जिसका संरचना - सूत्र डाइफॉस्फेटाइडिल ग्लिसरॉल की भाँति होता है ।

Carrier
वाहक
1. ऐसा विषमयुग्मज जिसमें एक जीन अप्रभावी तथा दूसरा प्रभावी होता है जिसके कारण
2. किसी तत्व का स्थायी अरेडियोसक्रिय समस्थानिक जिसे रासायनिक संक्रियाओं में उस तत्व की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उसके कम मात्रा वाले रेडियोसक्रिय समस्थानिक के साथा मिलाय जाता है ।
3. प्रतिरक्षाजनी अणु जिसके साथ कोई हेप्टेन युग्मित किया जाए ।
4. किसी प्रतिदीप्त प्रोटीन निर्मिति का आयतन बढ़ाने हेतु प्रयुक्त प्रतिदीप्त अणु ।
5. व्यष्टि जिसमें रोगाणु विशेष आश्रय ग्रहण करे किंतु रोग के नैदानिक लक्षण न प्रकट हों ।

Carrier protein
वाहक प्रोटीन
वह प्रोटीन जो अन्य अणुओं से जुड़कर उन्हें अपने साथ झिल्लियों तथा उपकोशइकीय कक्षों में होकर लाने - ले जाने में सहायता करता है ।

Cascade regulation
सोपानी नियमन
प्राक्केंद्रियियों में अनुलेखन स्तर पर होने वाला एक प्रकार का जीनीय नियमन । इस प्रक्रम में अनेक कार्येकों (सिस्ट्रॉनों) में से कोई विशिष्ट कार्येक एक ऐसे आंतिरक उत्प्रेरक का उत्पादन कूटित करता है जिसके द्वारा एक या अधिक कार्येक क्रियाशील होते हैं ।

Catabolite
अपचयज
खाद्य अणुओं के टूटने (अपघटन या निम्नीकरण ) से उत्पन्न कोई यौगिक ।


logo