logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Constitutive heterochromatin
रचक हेटेरोक्रोमैटिन
सर्वाधिक सामान्य किस्म का हेटरोक्रोमैटिन जो सभी प्रकार की कोशिकाओं में स्थायी रूप से संघनित रहता ह । इसमें कुल गुणसूत्री डी.एन.ए. का 5 से 10 प्रतिशत अंश होता है ।

Contact inhibition
संपर्क संदमन
प्राणि कोशिकाओं वृद्धि का ऐसा गुण जो सन्निकट कोशिकाओं की एकल परत के संपर्क में आने पर उनके विभाजन तथा गति को रोक देता है ।

Containment
संरोधन
प्रयोगशाला से बाहर पुनर्योजनी डी.एन.ए प्रौद्योगिकी के उत्पादों के प्रतिकृतियन और प्रसार को रोकने के लिए प्रयुक्त सावधानियाँ ।

Continuous culture
अविरत संवर्द्ध
कोशिका निलंबन संवर्द्ध जिसमें ताजे माध्यम की अविच्छिन्न आपूर्ति होती रहती है और जिसका आयतन स्थिर रखा जाता है।

Contractile vacuole
संकुचनशील रसधानी
एक रसधानी जो परासरणी प्रवणता के कारम कोशइका से पानी को निकाल देती है ।

Contranslational transport
सहअनुवादी अभिगमन
ऐसी क्रियाविधि जिसमें प्रोटीनों का संश्लेषण और अभिगमन साथ - साथ होता है । संश्लेषित हो रही पॉलिपेप्टाइड श्रृंखला एक सूचक पेप्टाइड द्वारा झिल्ली से जुड़ जाती है और उसके पार चली जाती है ।

Controllign elements
नियंत्रक तत्व
मक्का में स्वायत्त अथवा अस्वायत्त परिवर्तनशील इकाईयाँ, जो केवल अपने आनुवंशिक गुणधर्मों के द्वारा पहचानी जाती है ।

Controlling gene
नियंत्रक जीन
ऐसी जीन जो सिस्ट्रोनों को चालू और बन्द करती है ।

Coordinate regulation
समन्वयी नियमन
जीनों के किसी समूह का एक साथ एकल नियामक तत्व द्वारा नियंत्रण । जिससे वे स्र्व - या - शून्य रूप से क्रियाशील होते हैं ।

Copy choice (gene conversion)
प्रतिरूप विकल्प
ऐसा जीन विनिमय जो कुछ जीनों के एक जनकीय अर्धसूत्र से दूसरे में चले जाने के कारण होता है ऐसा तब होता है, जब नए बनने वाले रज्जुकों का प्रतिलिपियन, संश्लेषण के दौरान जनकीय रज्जुओं से होता है ।


logo