logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Axenic
अनागंतुकी
रोगाणु रहित । ऐसे जीवों के लिए प्रयुक्त, जो किसी उद्देश्य से अन्य सभी जीवों से अलग रखे गए हो, जैसे किसी संवर्ध (culture) में ।

Axenic culture
अनागंतुकी संवर्ध
नियंत्रित परिस्थितियों में अजीवित माध्यम पर पोषित कोशिकाओं ऊतकों अथवा अंगों का संवर्ध जो अन्य सूक्ष्मजीवों से रहित हो । इस शुद्ध संवर्ध में जीव का एक ही विभेद होता है ।

Axial fibril
अक्षीय रेशक
स्पाइरोकीटों की बाहरी कला के ठीक नीचे स्थित कशाभिका जैसी संरचना ।

Axon
तंत्रिकाक्ष
तंत्रिएक का एक प्रवर्ध अथवा तंत्रिका - रेशआ जो एकदिशीय तंत्रिका - आवेग को कोशिका - पिंड से दूर ले जाता है ।

Axonal transport
तंत्रिकाक्षीय अभिगमन
तंत्रिकाक्ष के कोशिकाद्रव्य (तंत्रिका - द्रव्य) में होकर आण्विक समुच्चयों और पुटिकाओं का कोशिका पिंड से दोनों दिशाओं में संचलन ।

Axoneme
अक्षसूत्र
पक्ष्माभ या कशाभ में गित उत्पन्न करने वाले अक्षीय रेशकों का बंडल जिसमें 9 द्विक सूक्ष्मनलिकाएं 2 एकल सूक्ष्मनलिकाओं को घेरे रहती हैं ।

Azaserine
ऐजासेरीन
ऐसा कोई प्रतिजैनिक (एन्टीबायोटिक) जो प्यूरीन के जैव विश्लेषण का संदमन करने और गुणसूत्र विपथन उत्पन्न करने में सहायक हो ।


logo