logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Performative Functions
निष्पादन क्रिया ब्रिटिश दार्शनिक जे. एल. ऑस्टिन (J.L. Austin) द्वारा प्रयुक्त पद। जिस प्रक्रिया की अभिव्यक्ति निष्पादन उच्चार द्वारा सम्पन्न होती है, उसे निष्पादन क्रिया कहते हैं। उदाहरण के लिए `मैं आपको 100 रू, देने का वादा करता हूँ`, में 'वादा करना' निष्पादन क्रिया है।

Peripatetic
परिव्राजक-संप्रदाय एरिस्टॉटल द्वारा स्थापित संप्रदाय का नाम, जिसका आधार यह बताया जाता है कि इस संप्रदाय के लोग भ्रमण करते हुए दार्शनिक चर्चा या वाद-विवाद करते रहते थे, परन्तु अब यह माना जाता है कि अरस्तू के विद्यालय में घूमने के लिए एक विशेष पथ बना हुआ था जिससे यह नाम व्युत्पन्न है।

Peripateticism
परिभ्रामीवाद देखिये `peripatetic`।

Peripheralist
परिधिवादी वे दार्शनिक जो किसी दार्शनिक सिद्धांत के केंद्रीय विचारों पर ध्यान न देकर उससे पृथक् महत्वहीन विषय पर विशेष चर्चा करते हैं।

Perlocutionary Act
प्रभावी वचनकर्म ब्रिटीश दार्शनिक जे. एल. ऑस्टिन ने तीन प्रकार की क्रियाओं में भेद किया है : (1) वचनकर्म (locutionary act) (2) वचनतेर कर्म (illocutionary act) एवं (3) प्रभावी वचनकर्म (perlocutionary act)। प्रभावी वचनकर्म वे वचनकर्म हैं जो किसी कथन द्वारा श्रोता को प्रभावित करने की चेष्टा करते हैं।

Persecution
उत्पीड़न असामान्य मनोविज्ञान (abnormal psychology) में इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति इस भ्रम में रहता है कि कोई व्यक्ति उसे कष्ट देने का प्रयत्न कर रहा है।

Personal Idealism
वैयक्तिक प्रत्ययवाद परम सत्ता को व्यक्तित्त्व से सम्पन्न अर्थात् ज्ञान, संकल्प, आत्म-चेतना इत्यादि वैयक्तिक गुणों से युक्त माननेवाले सिद्धांत, जैसे ब्रह्म को सगुण माननेवाला मत।

Personal Identity
वैयक्तिक तादात्म्य, व्यक्तिगत अनन्यता काल परिवर्तन के बावजूद व्यक्ति के न बदलने या अनन्य बने रहने की विशेषता, जो कि उसके अभिन्न बने रहने के बोध में प्रकट होती है।

Personalism
व्यक्तिवाद वह सिद्धांत जो व्यक्तित्त्व को परम मूल्य मानता है और सत्ता के सच्चे अर्थ को समझने की कुंजी व्यक्तित्त्व के संप्रत्यय को बताता है। इस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम (1863) में अमेरिका में ब्रॉन्सन एल्कॉट (Bronson Alcott) ने इस मत के लिए किया था कि चरम तत्त्व व्यक्तित्त्व संपन्न (सगुण) ईश्वर है जो अपने नित्य सर्जनशील संकल्प के बल से विश्व को धारण करता है।

Personalistic Idealism
वैयक्तिकीय प्रत्ययवाद देखिए `personal idealism`।


logo