logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Abstention from voting
मतदान में भाग न लेना अपना विरोध, विमति, असहयोग अथवा तटस्थ भाव प्रकट करने के लिए किसी विषय के पक्ष अथवा विपक्ष में मत न देना।

Abuse of flag
ध्वज का दुरूपयोग किसी पोत, जहाज़, नौका, जलयान आदि द्वारा अनधिकृत या अवैध रूप में किया गया अन्य देशीय ध्वज का प्रयोग।

Academic freedom
शैक्षिक स्वतंत्रता अपनी व्यक्तिगत आस्था या धारणानुसार बिना किसी भय, बाधा, दबाव या प्रतिशोध की आशंका के शिक्षण देने का अधिकार। उच्च शिक्षा संस्थानों का बिना किसी सरकारी दबाव, भय अथवा प्रतिशोध की आशंका के अपना शिक्षण पाठयक्रम निर्थारित करने, अपने संस्थानों का संचालन करने, शोध कार्य करने और शिक्षकों एवं शिक्षाविदों द्वारा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का अधिकार।

Acceptance speech (= speech of acceptance)
संयुक्त राज्य अमेरिका में नाम निर्देशन की औपचारिक अधिसूचना के उत्तर में राष्ट्रपति या राज्यपाल पद के अभ्यर्थी का अभिभाषण जिसमें उसके निर्वाचित होने की दशा में उसके द्वारा अनुसरण की जाने वाली नीतियों का निरूपण होता है।

Accession
1. अधिमिलन, 2. राज्यरोहण, पदारोहण 1. अ-संघ, परिसंघ या महासंघ में शामिल होना। आ-किसी राष्ट्र का अन्य राष्ट्रों द्वारा संपादित अनुबंध या संधि को स्वीकार करना। 2. उच्च पद या प्रतिष्ठित पदवी अथवा राजगद्दी पर आरूढ़ होना।

Accession clause
अधिमिलन धारा/खंड किसी संधि में इस प्रकार का खंड जिसके अनुसार संधि के संपादित होने पर, अन्य राज्य भी अधिमिलन की प्रक्रिया से इसमें भागीदार हो सकते हैं।

Accessory belligerent
सहायक युद्धकारी शत्रु पक्ष के विरुद्ध युद्ध में सक्रिय सहयोग देने वाला राष्ट्र।

Acclamation (=voice vote)
मौखिक मतदान संसदीय पद्धति के अंतर्गत, सदस्यों द्वारा किसी प्रस्ताव पर मतपत्र के माध्यम से औपचारिक मतदान न करके हर्षध्वनि अथवा करतलध्वनि से अनुमोदन दिया जाना।

Accreditation
प्रत्यायन राज्य द्वारा अधिकृत अभिकर्ता अथवा प्रतिनिधि अथवा राजदूत को नियुक्त एवं अधिकार प्रदान करने की क्रिया।

Accredited agent
प्रत्यायित एजेंट एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के लिए नियमित रूप से अथवा विशेष प्रयोजन के लिए नियुक्त प्रतिनिधि।


logo