logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Inalienable rights
अहस्तांतरणीय अधिकार वे अधिकार जिनका व्यक्ति परित्याग नहीं कर सकता, जैसे जीवन का अधिकार या स्वतंत्रता का अधिकार। कोई व्यक्ति जीवन के अधिकार का परित्याग कर आत्महत्या करने का दावा नहीं कर सकता। इन अधिकारों का न परित्याग किया जा सकता है, और न ही किसी दूसरे को हस्तांतरण। ये व्यक्ति के प्राकृतिक अधिकार हैं।

Interest aggregation
हित समुच्चयन राजनीतिक व्यवस्था के अंतर्गत संगठित समूहों का कार्य समाज में अपने अनुयाइयों व समर्थकों की इच्छाओं व आकांक्षाओं का समायोजन कर उसे नीति व कार्यक्रम का रूप देना होता है। यह कार्य हित समूहों अथवा दबाव समूहों द्वारा किया जाता है।

Interest group
हित समूह अपनी हितवृद्धि के प्रयास के लिए राज्य अधिकारियों अथवा शासन के अंगों, अभिकरणों अथवा जन-निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रभावित करने के प्रयोजन से संगठित एक हितपरक व्याक्ते समूह। इस प्रकार, समाज के अनेक हितों के लिए अनेक हितसमूह संगठित हो जाते हैं तथा इनमें से कुछ असंगठित रूप से भी कार्यरत रहते हैं। दबाव समूहों (pressure groups) से ये इस रूप में भिन्न हैं कि ये किसी एक उद्देश्य के लिए काम करते हैं जबकि दबाव समूहों का उद्देश्य सामान्य हितों की अभिवृद्धि करना होता है।

Interim charge d'affaire
अंतरिम कार्यदूत अस्थायी रूप से नियुक्त कार्यदूत। कार्यदूत राजनयिक प्रतिनिधियों की चार श्रेणियों में से निम्नतम कोटि का होता है।

Interim government
अंतरिम सरकार वह तदर्थ शासन जो किसी राज्य में नियमित सरकार का निर्माण करने से पूर्व गठित किया जाता है और नियमित सरकार बनने पर विघटित हो जाता है।

International affairs
अंतर्राष्ट्रीय विषय, अंतर्राष्ट्रीय मामले 1. दो या दो से अधिक राज्यों के पारस्परिक हित संबंधी विषय या मामले। 2. राजनीतिशास्त्र का वह अंग जो उपरोक्त विषयों अथवा मामलों अथवा राज्यों की विदेश नीतियों का अध्ययन करता है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का अध्ययन भी शामिल है।

International Bank for Reconstruction and Development (= World Bank)
अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक, विश्व बैंक इसकी स्थापना 1944 में हुई थी और 1945 में यह संयुक्त राष्ट्र का एक विशिष्ट अभिकरण बन गया। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राज्यों को उत्पादन-वृद्धि और विकास कार्यक्रमों के लिए पूँजी उपलब्ध कराना है। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निरंतर विकास के लिए भी कार्यक्रम बनाता है। इसने अनेक अवसरों पर राज्यों को उद्योग-धंधों के विकास और जल विद्युत संयंत्रों के निर्माण तथा विकास कार्यक्रमों के लिए ऋण प्रदान किया है। इसे आम बोलचाल में `विश्व बैंक` कहा जाता है और इसका मुख्यालय वाशिंगटन में है।

International Boundary Commission
अंतर्राष्ट्रीय सीमा आयोग दो या अधिक राज्यों के मध्य सीमा विवादों का समाधान करने अथवा सीमा-निर्धारण करने के लिए संगठित आयोग।

International Civil Aviation Organisation
अंतर्राष्ट्रीय सिविल विमान-चालन संगठन वह अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसका संबंध विमान-चालन तथा असैनिक विमान-परिवहन की समस्याओं से है। यह अंतर्राष्ट्रीय विमान परिवहन के लिए तकनीकी मानकों तथा प्रक्रियाओं को सूत्रबद्ध करता है और सदस्य-राज्यों की सरकारों द्वारा इनका अंगीकरण किए जाने की सिफारिश करता है। इसकी स्थापना 1944 में शिकागो सम्मेलन में स्वीकृत एक अनुबंध के अंतर्गत हुई और यह भी संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट अभिकरणों में से एक है।

International comity
अंतर्राष्ट्रीय शिष्टाचार राज्यों के परस्परिक संबंधों में आवरण के ऐसे नियम जिनका पालन क़ानूनी रूप से बाध्यकारी न होने पर भी सुविधा अथवा नैतिकता के कारण प्रायः किया जाता है। उदाहरणार्थ, प्रत्यर्पण संधि न होने पर भी एक राज्य का किसी दूसरे राज्य के अपराधी को प्रत्यार्पित करने के लिए सहमत हो जाना।


logo