logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Nation
राष्ट्र ऐसा जनसमूह जो भौगोलिक, धार्मिक, भाषायी और प्रजातीय बंधनों से एक सूत्र में बंधा है और जिसकी समान परंपराएँ, ऐतिहासिक अनुभव तथा आकांक्षाएँ हैं। प्रायः प्रत्येक ऐसे जनसमूह-अर्थात् `राष्ट्र` का अपना राज्य होता है। प्रथम महायुद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों ने यह आश्वासन दिया था कि युद्ध के उपरांत प्रत्येक राष्ट्रीय समूह को राजनीतिक दृष्टि से आत्मानिर्णय आश्वासन दिया था कि युद्ध के उपरांत प्रत्येक राष्ट्रीय समूह को राजनीतिक दृष्टि से आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाएगा। `राष्ट्र` के जो तत्व ऊपर उल्लिखित हैं, यह आवश्यक नहीं है कि किसी एक राष्ट्रीय समूह में वे सब विद्यमान हों। उदाहरणार्थ, एक राष्ट्र में अनेक धर्मावलंबी हो सकते हैं और एक ही धर्म के अनुयायी अनेक राष्ट्रों में हो सकते हैं।

National anthem
राष्ट्रगान ऐसा गीत, जिसे राष्ट्र-विशेष द्वारा विशिष्ट औपचारिक एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवसरों पर गाने अथवा उसकी धुन बजाने के लिए अपनाया गया हो। उक्त गीत या धुन को राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त करने के लिए गाया अथवा बजाया जाता है। भारतीय संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 को महाकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीत `जन-गण-मन . . . . . . . .` को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया था। इसके साथ श्री बंकिमचन्द्र चटर्जी के गीत `वंदेमातरम्` को भी राष्ट्रगीत का स्थान दिया गया है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में उक्त गीत स्वतंत्रता सेनानियों का प्रेरणा-स्रोत रहा है। राष्ट्रगान गाए जाने अथवा उसकी धुन बजाए जाने के समय नागरिकों को `सावधान` की स्थिति में खड़े होकर उसके प्रति सम्मान व्यक्त करना आवश्यक होता है।

National assembly
नेशनल असेंबली, राष्ट्रीय विधान मंडल किसी देश के निर्वाचित सदस्यों की केंद्रीय अथवा राष्ट्रीय विधि-निर्मात्री सभा जिसका नाम और कार्यविधि विभिन्न देशों में अलग-अलग है। यथा, फ्रांस में संसद के निचले सदन को नेशनल असेंबली तथा स्विट्ज़रलैंड में फैडरल असेंबली कहते हैं।

National flag
राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय झंडा किसी राष्ट्र के प्रतीक चिह्न के रूप में प्रयुक्त किया जानेवाला झंडा या पताका। भारत की संविधान सभा ने 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्रीय झंडे को अपनाया और इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। सभा के प्रस्ताव में यह घोषणा की गई कि भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा होगा जिसमें समान अनुपात में केसरिया, सफेद तथा हरे रंग की क्षैतिज पट्टियाँ होंगी। सफेद पट्टी के बीच गहरे नीले रंग में सारनाथ का सिंह स्तंभवाला चक्र होगा। राष्ट्रीय झंडे को प्रायः सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, उच्च न्यायालयों, सचिवालयों, आयुक्तों के कार्यालयों, जिलाधीशों के कार्यालयों जेलों, जिलाबोर्डो तथा जिला परिषदों और नगरपालिकाओं आदि के कार्यालयों और राष्ट्रीय दिवसों पर फहराया जाता है। झंडे का दुरुपयोग दंडनीय अपराध है।

National government
राष्ट्रीय सरकार संसदीय शासन-व्यवस्था में ऐसी सरकार जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को शामिल किया जाता है और जो प्रायः आपत्तिकाल में गठित की जाती है जैसे, युद्ध अथवा आंतरिक संकट के समय। ब्रिटेन में, दोनों महायुद्धों के दौरान इस प्रकार की सरकार गठित की गई थी।

National budget
केंद्रीय बजट केंद्रीय सरकार द्वारा आगामी वित्त-वर्ष के लिए अनुमानित आय और व्यय के आँकड़ों का लेखा। इसमें दो वर्ष पूर्व के वास्तविक आँकड़े, विगत वर्ष के संशोधित और आगामी वर्ष के अनुमानित आँकड़े दिए होते हैं।

Nationalism
राष्ट्रवाद किसी राष्ट्रीय समूह के सदस्यों में व्याप्त एकता एवं सुदृढ़ता की भावना जो अंततः उन्हें एक स्वतंत्र राजनीतिक इकाई के रूप में संगठित होने के लिए प्रेरित करती है।

Nationalistic megalomania
राष्ट्रमूलक महत्वोन्माद, राष्ट्रमूलक महामन्यता उन्माद अपने देश के प्रति अत्याधिक प्रेम की भावना। अपनी संस्कृति, अपने राजनीतिक संगठन, धर्म, भाषा, इतिहास आदि को अनावश्यक रूप से महत्व देना तथा श्रेष्ठ मानना। साथ ही, अन्य देशों को हेय दृष्टि से देखना तथा वहाँ के धर्म, संस्कृति, राजनीतिक संगठन आदि को हीन मानने की प्रवृत्ति।

Nationality
राष्ट्रिकता किसी राष्ट्र विशेष का, जन्मतः अथवा एक निश्चित अवधि तक आवास के कारण, प्राप्त नागरिकता। किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त हो जाने पर राष्ट्रिकता भी बदल जाती है। विदेशियों द्वारा नागरिकता अथवा राष्ट्रिकता राज्य के नियमानुसार ही प्राप्त की जा सकती है।

Nationalization
राष्ट्रीयकरण संसद के क़ानून अथवा राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा किसी निजी उद्योग अथवा उद्यम के राष्ट्रहित की दृष्टि से सरकारी स्वामित्व में लेने की प्रक्रिया। राष्ट्रीयकरण का उद्देश्य निजी उद्योगों और उद्यमों की व्यवस्था को ठीक करऩा तथा उनसे होनेवाली आय को राष्ट्रहित के कामों में लगाना होता है।


logo