logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Sabotage
तोड़फोड़, अंतर्ध्वंस किसी योजना, व्यवस्था अथवा कार्यक्रम को क्षति पहुँचाने, अस्त-व्यस्त करने अथवा विशेष रूप से युद्धकाल या राष्ट्रीय आपात-स्थिति में किसी राष्ट्र या उसकी सरकार को निर्बल बनाने तथा उसके नियमित व कुशल संचालन में व्यवधान डालने के उद्देश्य से संपत्ति का विद्वेषपूर्ण एवं दुर्भावनापूर्ण विध्वंस अथवा उसे अत्यधिक क्षति पहुँचाने का कार्य।

Saboteur
तोड़फोड़ करने वाला, अंतर्ध्वंसक किसी योजना, व्यवस्था अथवा कार्यक्रम को क्षति पहुँचाने, आर्थिक पद्धति का विध्वंस करने अथवा युद्धकाल या राष्ट्रीय आपात-स्थिति में किसी राष्ट्र या उसकी सरकार को निर्बल बनाने तथा उसके नियमित एवं कुशल संचालन में व्यवधान डालने के उद्देश्य से संपत्ति का विद्वेषपूर्ण या दुर्भावनापूर्ण विध्वंस करने वाला अथवा उसे अत्यधिक आघात पहुँचाने वाला।

Sacerdotium
S

Safeguards
रक्षोपाय किसी क़ानून अथवा संविधान के प्रावधान जिनका उद्देश्य समाज के किसी वर्ग विशेष जैसे, अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग आदि के हितों की रक्षा करना होता है। ऐसा प्रायः उन्हें विशिष्ट सुविधाएँ, रियायतें अथवा अधिकार देकर किया जाता है।

Salvage ship
उद्धार पोत समुद्र में किसी जहाज़ के संकटग्रस्त होने पर उसके यात्रियों, कर्मियों तथा सामान को बचाने के लिए भेजा गया पोत।

Sanction
अनुशास्ति किसी विधि अथवा व्यवस्था में निहित या प्रतिपादित वह शक्ति जिसके भय से उस विधि अथवा व्यवस्था का अनुपालन किया जाता है।

Satellite state ( = surrogate state)
अनुगामी राज्य विश्व के किसी महान एवं सैनिक आर्थिक तथा वैज्ञानिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली राज्य का अनुगमन करने वाला अथवा पिछलग्गु राज्य जिसकी मुख्य विशेषताएँ निम्न होती हैं :- (1) अनुगामी राज्य द्वारा प्रधान राज्य की सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक पद्धतियों के साथ अपना समायोजन। (2) अनुगामी राज्य द्वारा प्रधान राज्य की विदेशनीति के प्रमुख उद्देश्यों का पूर्ण अनुकरण। (3) उसके द्वारा निर्मित क्षेत्रीय सैनिक संगठनों की सदस्यता का अनुसरण व समर्थन।

Scheduled castes and scheduled tribes
अनुसूचित जातियाँ और अनुसूचित जनजातियाँ सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से निर्बल वे जातियाँ तथा जनजातियाँ जिन्हें भारत सरकार के आदेश के अंतर्गत सूचीबद्ध कर दिया गया और जिसका उद्देश्य इन्हें विशेष सुविधाएँ तथा संरक्षण प्रदान करना है। भारतीय संविधान ने राज्य सेवाओं में नियुक्तियों तथा लोक सभा और राज्यों की विधान सभाओं में स्थानों के आरक्षण के मामले में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के विषय में कुछ विशेष व्यवस्थाएँ की हैं।

Scientific socialism
वैज्ञानिक समाजवाद कार्ल मार्क्स द्वारा प्रतिपादित समाजवाद जिसकी विशेषता यह है कि यह स्वप्नलोकीय समाजवाद की भांति मात्र कल्पना, आकांक्षा अथवा सदिच्छा पर आधारित नहीं है बल्कि यह समाज में होने वाले परिवर्तनों और विकासक्रम का वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करता है और उसके आधार पर भावी समाज की रूपरेखा का चित्रण भी करता है। `वैज्ञानिक समाजवाद` के प्रमुख तत्व निम्नलिखित हैं :- (1) द्वंद्वात्मक भौतिकवाद का सिद्धांत, (2) वर्ग-संघर्ष का सिद्धांत, (3) अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत, (4) सर्वहारा क्रांति, (5) राज्य का विघटन, और (6) साम्यवादी समाज की स्थापना।

Scorched earth policy
सर्वक्षार नीति किसी राज्य की सेनाओं द्वारा शत्रु राज्य की सेनाओं से युद्ध में पराजित होने की स्थिति में पीछे हटते हुए, संपूर्ण विध्वंस अथवा सर्वनाश करने का कार्य। उदाहरणार्थ, उस संपत्ति को नष्ट कर देना जो शत्रु राज्य की सेनाओं के हाथ लगने पर उनके प्रयोग में आ सके। इस प्रकार की ध्वंसात्मक कार्रवाइयों के अंतर्गत खानों में जल भर दिया जाता है, वृक्षों को काट कर गिरा दिया जाता है तथा सर्वत्र उत्पादन अथवा सर्वनाश की नीति का अनुसरण किया जाता है ताकि शत्रु पक्ष देश की संपदा का लाभ न उठा सके।


logo