logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Oligarchy
अल्पतंत्र अरस्तु के द्वारा दिए गए सरकारों के वर्गीकरण में कुलीनतंत्र का भ्रष्ट स्वरूप जिसमें शासन सत्ता समाज के धनी वर्गों व सम्पत्तिशालियों के हाथों में होती है और राजनीतिक व्यवस्था उनके हितों के संरक्षण को प्रधानता देती है। अभिजनवादियों के अनुसार लोकतंत्र में भी राजनीतिक सत्ता स्वभावतः कुछ ही लोगों के हाथों में केंद्रित हो जाती है और इस प्रकार प्रत्येक लोकतंत्र, व्यव हार में, स्वाभाविक रूप से `अल्पतंत्र` को ही जन्म देता है।

One dominant party system
एक दल प्राबल्य व्यवस्था ऐसी दल-व्यवस्था जिसमें एक दल का प्रभुत्व इतना व्यापक और दृढ़ हो कि शेष दल संयुक्त रूप से भी उसके समक्ष प्रभावहीन हों। जैसे, भारत में स्वतंत्रता के उपरांत 1967 तक भारतीय राजनीति में कांग्रेस की स्थिति ऐसी ही थी।

Oost politik
O

Open primary (= open primary election)
खुला प्राथमिक निर्वाचन सम्मेलन संयुक्त राज्य अमेरिका के अनेक राज्यों में राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मंडल के उम्मीदवारों को नामांकित करने के लिए आयोजित किए गए राजनीतिक दलों के सम्मेलन जिनमें दल के सभी प्रारंभिक सदस्य भाग ले सकते हैं।

Open sea
मुक्त सागर समुद्र का वह भाग जो किसी देश विशेष के क्षेत्राधिकार में नहीं होता और जिसमें सभी राज्यों को नौपरिवहन, मत्स्यहरण, समुद्री तार बिछाने, उसमें ऊपरी आकाश से उड़ान भरने और वैज्ञानिक शोध के कार्यक्रम चलाने के अधिकार होते हैं। इन अधिकारों को सामूहिक रूप से `समुद्री स्वतंत्रताएँ` कहा जाता है।

Operative provisions
प्रवर्तनशील उपबंध किसी अंतर्राष्ट्रीय संधि अथवा समझौते की वे धाराएँ जिनमें संधि को लागू करने से संबंधित निर्देशों का उल्लेख होता है।

Opposition
विरोधी दल, विपक्ष संसदीय अथवा लोकतांत्रिक पद्धति वाले किसी राज्य में सत्ताघारी दल के अतिरिक्त अन्य ऐसे राजनीतिक दल जो अपनी अल्प संख्या के कारण सरकार बनाने में असमर्थ होते हैं तथा संसद अथवा विधान सभाओं में सत्ताधारी दल की रीति-नीतियों का प्रायः विरोध करते हैं। इनका उद्देश्य आगामी चुनाव के लिए अपने अनुकूल जनमत तैयार करना होता है।

Opposition benches
विरोधी बैंच, विरोधी पक्ष किसी राज्य की संसद अथवा विधान सभाओं में विरोधी दलों के सदस्यों के बैठने का स्थान जो सामान्यतः अध्यक्ष के आसन के बाईं ओर होता है।

Order-in-council
परिषदीय राजाज्ञा, सपरिषद्-आदेश ब्रिटेन में प्रिवी-काउंसिल के परामर्श से, सम्राट अथवा साम्राज्ञी की ओर से जारी किया गया आदेश। ब्रिटिश साम्राज्य के उपनिवेशों के मामलों में भी उक्त प्रकार से जारी किए गए आदेश `सपरिषद-आदेश` कहलाते हैं।

Order of precedence
पूर्वता क्रम किसी राज्य में पदों का, उनकी गरिमा एवं महत्ता की दृष्टि से क्रम निर्धारण।


logo