logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Back bencher
पश्चासीन (सदस्य) संसद या विधान सभा आदि का वह सदस्य जो सदन की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों में सक्रिय भाग नहीं लेता। वह प्रायः पीछे के स्थानों पर बैठता है।

Back to nature'
`प्रकृति की ओर प्रत्यावर्तन` फ्रांसीसी दार्शनिक रूसो का आह्रवान जिसका प्रयोग उसने राज्य की उत्पत्ति विषयक सामाजिक समझौते के सिद्धांत के अंतर्गत किया। उनके मतानुसार मानव को आधुनिक समाज की अवास्तविकता, कृत्रिमता, पाखंड तथा भ्रष्टता का पूर्णतया परित्याग कर प्रकृति की ओर लौटना चाहिए, क्योंकि सामाजिक संगठन या व्यवस्था स्थापित होने से पूर्व मानव की यह नैसर्गिक अवस्था परम् आनंदमयी, सुखमयी, शांतिपूर्ण तथा कलहरहित थी।

Backward classes
पिछड़े वर्ग किसी राज्य के वे वर्ग जो सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा शैक्षिक दृष्टि से समाज के अन्य वर्गों की अपेक्षा निम्न स्तर के है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16(4) के अनुसार यदि पिछड़े हुए नागरिक-वर्गों का, राज्य की राज में राज्याधीन सेवाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है तो राज्य को उनके लिए नियुक्तियों या पदों में आरक्षण करने में कोई बाघा न होगी। 1980 में नियुक्त मंडल आयोग ने सिफारिश की थी कि राज्य के अंतर्गत नौकरियों में 27% स्थान पिछडे वर्गों के लिए आरक्षित होने चाहिए।

Baghdad Pact, 1955
बगदाद समझौता, 1955 मध्यपूर्व के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा संगठनों की श्रृंखला में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रोत्साहन से निर्मित एक संगठन जिसका प्रादुर्भाव 24 फरवरी, 1955 को ईराक और तुर्की के मध्य एक परस्पर सहयोग पर हस्ताक्षर करने से हुआ। अप्रैल, 1955 में ब्रिटेन, जुलाई में पाकिस्तान और नवम्बर में ईरान इसके सदस्य बने। सुरक्षा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग, एक दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप न करना तथा अपने पारस्परिक विवादों को शांतिमय उपायों से तय करना, इसके प्रमुख उद्देश्य थे। अप्रैल, 1955 में ब्रिटेन से किए गए एक विशेष समझौते में, जिसमें ब्रिटेन बगदाद समझौते का एक सदस्य बन गया, ब्रिटेन ने ईराक पर आक्रमण होने की दशा में ईराक सरकार के अनुरोध पर उसे हर प्रकार की सहायता, जिसमें सैनिक सहायता शामिल है, देने का वचन दिया। इस क्षेत्रीय व्यवस्था में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पूरा सहयोग किया और इसके देशों की प्रादेशिक अखंडता की गारन्टी करने की भी घोषणा की। जुलाई, 1950 में स्वेज संकट से बगदाद समझौता भी संकटग्रस्त हो गया। जुलाई, 1958 में नूरी अल सईद को अपदस्थ कर जनरल कासिम ईराक में सत्तारूढ़ हुआ और, उसने सत्ता में आते ही बगदाद समझौते को नकार दिया। 24 मार्च, 1959 को ईराक औपचारिक रूप से बगदाद समझौते से अलग हो गया। बगदाद समझौते का मुख्यालय अक्तूबर, 1958 में स्थानांतरित कर दिया गया था। 21 अगसत, 1959 को यह घोषणा की गई कि अब बगदाद समझौते को मध्यवर्ती संधि संगठन के नाम से जाना जाएगा।

Balance of power
शक्ति संतुलन दो संभावित विरोधी, प्रभुतासंपन्न राज्यों अथवा राज्य-समूहों के मध्य इस प्रकार से शक्ति का वितरण जिससे कोई भी एक किसी तरीके से दूसरे की स्वतंत्रता के लिए खतरा न बन जाए अथवा किसी प्रकार से दूसरों के मामलों में मनमाने ढंग से हस्तक्षेप न कर सके।

Balkan Pact
बाल्कन समझौता 9 फरवरी, 1934 के दिन तुरकी, युनान, रूमानिया और यूगोस्लाविया के मध्य हुआ अनुबंध जिसके अनुसार प्रत्येक सदस्य राष्ट्र ने एक दूसरे की राज्य-सीमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का वचन दिया। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय किया गया कि किसी अन्य बाल्कन राज्य के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई करने के पूर्व पारस्परिक विचार-विमर्श करना आवश्यक होगा।

Balkanization
बाल्कनीकरण 19वी और 20वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में बाल्कन प्रायद्वीप के भौगोलिक प्रदेश का छोटे - छोटे दुर्बल देशों में विभाजन हुआ। इस प्रकार के विभाजन और उसके फलस्वरूप उत्पन्न अव्यवस्था और अराजकता की प्रक्रिया को `बाल्कनीकरण` की संज्ञा दी जाती है।

Ballot
1. मत-पत्र, 2. मतदान 1. मतदाता को दिया गया पत्र जिस पर वह अपने विवेक के अनुसार इच्छित उम्मीदवार के पक्ष में अपना मत अंकित करता है। 2. किसी प्रश्न अथवा व्यक्ति के पक्ष में अपनी इच्छा अथवा समर्थन इंगित करना।

Ballot box
मतपेटी, मतपत्र पेटी वह बक्सा या डिब्बा जिसमें चुनाव के दौरान मत-पत्र डाले जाते हैं।

Baltic states
बाल्टिक राज्य बाल्टिक सागर के तटवर्ती देश लिथुआनिया, लेटेविया, एस्टोनिया तथा फिनलैंड। द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् इनमें से प्रथम तीन सोवियत संघ के संघांतरित गणराज्य हो गए और फिनलैंड एक स्वतंत्र देश है।


logo