logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Ecology
पारिस्थितिकी वह सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अर्थात् समग्र बाह्य परिवेश जो किसी देश की सामाजिक, राजनीतिक तथा प्रशासनिक संस्थाओं के वास्तविक स्वरूप एवं उनके कार्य संचालन अथवा प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है।

Economic equality
आर्थिक समानता वह दशा जिसमें नागरिकों को अपने जीविकोपार्जन एवं आर्थिक उन्नति तथा विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्राप्त हों।

Egalitarianism
E

Election commission
निर्वाचन आयोग, चुनाव आयोग वह आयोग जिसके अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण में किसी देश में चुनाव कराए जाते हैं। भारत में, यह आयोग संसद सदस्यों, राज्यों की विधान सभाओं और विधान परिषदों के सदस्यों, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन की व्यवस्था करता है। इस आयोग का गठन राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। 1989 तक यह केवल एक सदस्यीय आयोग था। इस सदस्य को मुख्य निर्वाचन आयुक्त कहा जाता था। 1989 के लोक सभा चुनाव से पूर्व इसे त्रि-सदस्यीय कर दिया गया परन्तु इन चुनावों के पश्चात् इसे फिर से तक सदस्यीय आयोग कर दिया गया। चुनाव के समय राष्ट्रपति क्षेत्रीय निर्वाचन आयुक्तों की भी नियुक्ति करता है। इसे कार्यपालिका के प्रभाव या दबाव से पूर्णतः मुक्त रखने का प्रयास किया गया ताकि चुनाव स्वतंत्र और निर्भय होकर कराए जा सकें।

Election tribunal
निर्वाचन न्यायाधिकरण विवादास्पद निर्वाचनों के निपटारे के लिए समय-समय पर गठित अर्ध-न्यायिक निकाय।

Elective government
निर्वाचित सरकार वह शासन प्रणाली जिसमें सरकार का निर्वाचन जनता द्वारा प्रायः वयस्क मताधिकार के आधार पर होता है। इस व्यवस्था में सरकार का कार्यकाल सीमित होता है जो संविधान द्वारा निर्धारित होता है और सरकार के विभिन्न अंगों के अधिकता भी संविधान द्वारा निश्चित होते हैं।

Elite theory
अभिजन सिद्धांत, संभ्रांतवर्ग सिद्धांत इसके अनुसार लोकतंत्र में भी वास्तविक सत्ता अथवा शक्ति समाज के कुछ ही व्यक्तियों या व्यक्ति-समूहों में केंद्रित हो जाती है और ऐसा उनके विशिष्ट गुणों, प्रतिभाओं, कौशल एवं चातुर्य के कारण होता है। परंतु अभिजन स्थिर न रहकर बदलते रहते हैं। अतः अभिजनों के परिभ्रमण की बात कही जाती है। अभिजन अपने को सत्ता में बनाए रखने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी उपायों का सहारा ले सकते हैं। इस सिद्धांत के मानने वालों में परेटो, मोस्का, मिचिल तथा किल्स के नाम उल्लेखनीय हैं।

Emigration
उत्प्रवास, उत्प्रवासन एक देश अथवा क्षेत्र छोड़कर अन्य देश या क्षेत्र में जाकर बस जाना।

Eminent domain
सर्वोपरि अधिकार यह अवधारणा कि प्रदेश की सीमाओं में पाई जाने वाली संपूर्ण चल व अचल संपत्ति पर अंतिम रूप से प्रभुत्व राज्य का ही होता है और राज्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए मुआवज़ा देकर निजी स्वामियों से भी उनकी संपत्ति का अधिग्रहण कर सकता है।

End of history
इतिहास का अंत फ्रांसिस फुकुयामा द्वारा प्रतिपादित यह विचार कि सोवियत संघ तथा पूर्वी यूरोप में साम्यवाद के अंत हो जाने से यह सिद्ध हो गया है कि उदारवादी लोकतंत्र मानवीय शासन के विकासक्रम का अंतिम बिंदु है और इसके साथ सब सैद्धांतिक अथवा विचारधारा संबंधी विवाद समाप्त हो गए हैं। विचार, भौतिक संसार में, ऐतिहासिक घटनाओं के रूप में परिणत होते हैं परंतु विचारश्रृंखला का अंत हो जाने से `इतिहास का अंत` समझा जाना चाहिए।


logo