logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Yalta Agreement
याल्टा समझौता द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरणों में (फरवरी, 1945 में) क्रीमिया के याल्टा नामक स्थान में रूजवेल्ट, चर्चिल और स्तालिन के मध्य युद्धोत्तर व्यवस्था के संबंध में एक समझौता हुआ जिसकी प्रमुख धाराएँ निम्न थीं :- 1. जर्मनी का आत्मसमर्पण बिना किसी शर्त के होगा। 2. जर्मन युद्ध-अपराधियों को दंड देने के लिए शीघ्र ही न्यायिक कार्यवाही की जाएगी। 3. जर्मनी से क्षतिपूर्ति ली जाएगी। 4. पूर्वी यूरोप के जो राष्ट्र स्वतंत्र हो गए हैं उनमें लोकतांत्रिक चुनाव करवाए जाएँगे। 5. पोलैंड व रूस की सीमाएँ ओडर एवं नीसी नदियों तक बढ़ा दी जाएँगी। 6. सोवियत संघ यूरोप में युद्ध समाप्ति के तीन मास के भीतर जापान के विरुद्ध युद्ध में शामिल हो जाएगा। 7. संयुक्त राष्ट्र में सोवियत संघ के अतिरिक्त उसके दो गणराज्यों को भी अलग से सदस्यता दी जाएगी। 8. सुरक्षा परिषद् में प्रक्रियात्मक प्रश्नों पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 9. संयुक्त राष्ट्र संघ में लीग ऑफ नेशन्स की अधिदेश व्यवस्था के स्थान पर न्यासी व्यवस्था लागू की जाएगी। 10. नए विश्व संगठन की व्यवस्था उन सभी राज्यों के लिए खुली होगी जिन्होंने मार्च, 1945 तक धुरी राष्ट्रों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी थी उन्हें संगठन का मूल सदस्य माना जाएगा।

Yankee imperialism
यांकी साम्राज्यवाद, अमेरिकी साम्राज्यवाद संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा लातिन अमेरिका के विभिन्न देशों में बिना उन पर आधिपत्य किए आर्थिक एवं राजनीतिक प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास। इस नीति के फलस्वरूप 1823 के मनरो सिद्धांत में दृढ़तापूर्वक आस्था प्रकट की गई।

Yellow dog contract
Y

Yellow journalism
पीत पत्रकारिता वे पत्र-पत्रिकाएँ जिनमें निम्नस्तरीय, अमर्यादित, अश्लील और चरित्रहंता तथा अप्रामाणिक सामग्री प्रकाशित होती है। अमेरिका में पहले इस प्रकार की पत्रकारिता पीली पट्टी के साथ की जाती थी इसलिए इसे `पीत पत्रकारिता` कहा जाने लगा।

Your Excellency
महामहिम उच्च राजनीतिक अथवा राजनयिक पदाधिकारियों जैसे, राजाध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और राजदूतों के लिए प्रयुक्त सम्मानसूचक संबोधन।


logo