logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

A priori politics
अनुभव निरपेक्ष राजनीति/ प्रागनुभविक राजनीति पूर्व सिद्ध आनुमानिक, धारणात्मक, निगमनात्मक अथवा प्रकल्पित राजनीति जिसमें विभिन्न प्रकारके राजनीतिक प्रयोगों का कोई स्थान नहीं होता।

Arab League
अरब संघ, अरब लीग सन् 1944 के शरतकाल में अलैक्जैंडिया में आयोजित अरब एकता उपक्रम सम्मेलन के निर्णयों के परिणामस्वरूप 10 मई, 1945 को मिस (संयुक्त अरब गणराज्य), ईराक, जॉर्डन, लेबेनॉन, सऊदी अरब, यमन और सीरिया द्वारा स्थापित एक स्वेच्छिक संघ। इसका मूल उद्देश्य अरब राष्ट्रों की एकता की भावना को दृढ़ बनाना, उपनिवेशवाद और शीतयुद्ध का विरोध, गुट निरपेक्षता का समर्थन एवं इज़राइल राज्य का विरोध करना रहा है। इस संघ में फिलिस्तीनी अरबों के प्रतिनिधित्व की विशेष व्यवस्था की गई थी। अब इसकी सदस्य संख्या 22 हो गई है और पी. एल. ओ. इसका पूर्ण सदस्य बन गया है।

Arab nationalism
अरब राष्ट्रवाद अरब राष्ट्रों का एक व्यापक राजनैतिक एवं सांस्कृतिक आंदोलन जिसका उद्देश्य अरब राज्यों की स्वतंत्रता की रक्षा करना, अरब संस्कृति का पुनरोदय और अंततोगत्वा अरबी भाषी लोगों की एकता के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। इस आंदोलन का प्रारंभ वर्तमान शताब्दी के आरंभिक वर्षों में हुआ परन्तु यह 1948 के फिलिस्तीनी संकट के दौरान तीव्र हो गया।

Arbiter
विवाचक दे. arbitration.

Arbitrable
विवाचनीय, विवाचन-योग्य विवाचन द्वारा निर्णय करने योग्य या विवाचक को निर्णयार्थ भेजने योग्य।

Arbitral tribunal
विवाचन न्यायाधिकरण अंतर्राष्ट्रीय विवादों के पंच-निर्णय के लिए विवादग्रस्त पक्षों की पारस्परिक सहमति से संगठित निकाय अथवा आयोग जिसमें दोनों पक्षों के बराबर संख्या में सदस्य होते हैं और अध्यक्ष सबकी सहमति से चुना जाता है। न्यायाधिकार को विवाचन-समझौते की शर्तों के अनुसार निर्णय करने का अधिकार होता है और इसके निर्णय को पंचाट कहा जाता है जो दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है।

Arbitration
विवाचन दो या अधिक पक्षों (संस्था, व्यक्ति या राष्ट्र) के मध्य उत्पन्न विवादों के समाधान की वह पद्धति अथवा प्रक्रिया जिसमें विवादग्रस्त पक्ष पारस्परिक समझौते से एक या अधिक विवाचक नियुक्त करते हैं और उन्हें संबंधित विवाद का अंतिम रूप से निर्णय करने का अधिकार सौंप देते हैं। प्रायः इस निर्णय को पंचाट कहा जाता है। यह निर्णय दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है। विशिष्ट प्रकार के विवादों के समाधान के लिए विवाचन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया जा सकता है। इस प्रक्रिया को पंचनिर्णय की प्रक्रिया भी कहा जाता है। समिति अथवा न्यायाधिकरण में एक या एक से अधिक सदस्य हो सकते हैं। प्रायः इस प्रकार के पंचों की नियुक्तित तदर्थ रूप से की जाती रही है। 1899 के प्रथम हेग सम्मेलन के द्वारा एक स्थायी विवाचन न्यायालय की भी व्यवस्था की गई थी परन्तु, व्यवहार में, यह व्यवस्था उधिक उपयोगी नहीं रही।

Arbitration agreement
विवाचन समझौता दो या अधिक राज्यों के मध्य विवाद उत्पन्न होने पर विवाचन अथवा पंच निर्णय की प्रक्रिया द्वारा उस विवाद को तय करने के लिए किया गया समझौता, जिसमें पंचों के नाम, उनका क्षेत्राधिकार और पालन की जाने वाली प्रक्रिया व नियमावली का उल्लेख रहता है।

Arch-individualist
घोर व्यक्तिवादी वह विचारक जो व्यक्ति की स्वतंत्रता, व्यक्ति के अहरणीय अधिकारों तथा `यद्मावी तद्भावी` नीति का प्रबल समर्थक हो और राज्य को एक आवश्यक बुराई मानकर स्वीकार करता हो परन्तु राज्य का कार्यक्षेत्र न्यूनतम कर दिए जाने के पक्ष में हो।

Areopagus
एरियोपागस (i) एथेन्स की एक पडाड़ी जिस पर वहाँ के सर्वोच्च न्यायाधिकरण की बैठक होती थी; (ii) एथेन्स का सर्वोच्च न्यायाधिकरण ; और (iii) ऐसा अधिकरण या व्यक्तियों का समूह जिसका फैसला निर्णायक अथवा अधिकारपूर्ण हो।


logo