logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Acheson Plan
एचेसन योजना 1946 में संयुक्त राष्ट्र आणविक ऊर्जा आयोग के समक्ष प्रस्तुत आणविक शक्ति के नियंत्रण एवं निरस्त्रीकरण से संबंधित एक प्रस्ताव जो विशिष्ट सलाहकारों की एक परिषद् की संस्तुतियों पर आधारित था। इसे एचेसन लिलिंथल रिपोर्ट के नाम से जाना जाता है। इस प्रस्ताव में अमेरिकी सरकार ने निम्न शर्तों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत अपने आणविक अस्त्रों के एकाधिकार का परित्याग करना स्वीकार किया : - (1) नाभिकीय ऊर्जा शक्ति के विकास एवं उपयोग की अवस्थाओं के नियंत्रण के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय आणविक विकास प्राधिकरण (आई. डी. ए.) की स्थापना ; (2) उपर्युक्त प्राधिकरण को निरीक्षण का असीमित अधिकार दिया जाना ताकि प्रस्तावित व्यवस्था के उल्लंघनों को रोका जा सके; (3) प्राधिकरण की स्थापना के उपरांत आणविक अस्त्रों के निर्माण पर प्रतिबंध एवं वर्तमान आणविक अस्त्रों के संपूर्ण भंडारों को नष्ट किया जाना : तथा (4) संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार की समाप्ति ताकि कोई महाशक्ति व्यवस्था का उल्लंघन करने पर दंड से हट न सके।

Acquired right
अर्जित अधिकार वे अनुबंधात्मक, रियायती, व्यक्तिगत अथवा संपत्ति संबंधी तथा अन्य अधिकार जो प्रचलित कानून के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके सद्भावपूर्वक प्राप्त किए गए हों।

Acquisition
अर्जन राज्य द्वारा सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए कानून के अंतर्गत मुआवजा देकर वैयक्तिक संपत्ति पर स्वामित्व की प्राप्ति।

Acquisition of citizenship
नागारिकता-अर्जन किसी व्यक्ति द्वारा किसी विदेशी राज्य की निर्धारित शर्तों को पूरा करके उसकी नागरिकता प्राप्त करना। इस प्रक्रिया को `देशीयकरण` भी कहते हैं। यह दीर्घकालीन निवास, जन्म विवाह, अचल संपत्ति के अर्जन आदि के द्वारा प्राप्त की जा सकती है परंतु विभिन्न देशों में इसके लिए विभिन्न नियम हैं। दे. naturalization भी।

Acta-general (= generalact)
सामान्य विधि, आम कानून स्थानीय या विशिष्ट नियमों, विनियमों और विधियों से भिन्न वे कानून जो किसी देश के संपूर्ण भागों, वर्गों, व्यक्तियों आदि पर समान रूप से लागू हों।

Action copy (= substantive copy)
मूल प्रतिलेख राजनयिक वाद-विवाद, चर्चा, वार्ता आदि का प्रतिलेख जिसमें चर्चित विषय पर सहमति-असहमति अथवा अन्य नीति विषयक बातें उल्लिखित होती हैं।

Action Francaise
आवित्सओं फ्रांसेज 19 वीं. शताब्दी के अंत में फ्रांस में गठित एक दक्षिणपंथी राजतंत्रवादी राजनीतिक गुट जो वहाँ राजतंत्र के पुनरावर्तन के पक्ष में था।

Active burgher
सक्रिय नगरवासी बर्घ (अंग्रेज़ी क़स्बा) का रहने वाला राजनीतिक कार्य-क्रिया में रुचि रखने व भाग लेने वाला नागरिक। बर्घ-क्षेत्र का क्रियाशील और जागरूक प्रतिनिधि।

Active politics
सक्रिय राजनीति राजनीति अथवा राजनैतिक गतिविधियों का क्रिया क्षेत्र अथवा व्यवहारिक पक्ष जैसे निर्वाचनों, राजनैतिक प्रदर्शनों सम्मेलनों, सभाओं में भाग लेना आदि।

Activism
सक्रियतावाद वह सिद्धांत या व्यवहार जो राजनीतिक या सार्वजनिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए तात्कालिक अथवा प्रबल कार्रवार्ई पर बल देता है और जो संबंधित कानूनी व्यवस्था तक ही सीमित नहीं रहता। तु. दे. Judicial activism


logo