logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Agreation
प्रतिस्वीकृति एक राजनयिक प्रक्रिया जिसके अंतर्गत कोई राज्य पहले ही यह निश्चय कर लेता है कि उसका प्रेष्य (या प्रस्तावित) दूत भेजे जाने वाले राज्य को स्वीकार्य है या नहीं।

Agricultural tariff
कृषि टैरिफ, कृषि प्रशुल्क खेती संबंधी उन्नतशील कार्योपायों को बढ़ावा देने के लिए कृषकों और भूमिधारियों पर लगाया गया प्रशुल्क।

Agricultural revolution (=Green Revolution)
कृषि क्रांति, हरित क्रांति कृषि के क्षेत्र में, वैज्ञानिक कार्योपायों द्वारा लाया गया नवप्रवर्तन। वैज्ञानिक यंत्रों, उपकरणों, उर्वरकों रासायनिक द्रव्यों आदि के प्रयोग-व्यवहार से कृषि के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन की स्थिति आ गई है जिसे कृषि-क्रांति कहा जाता है। भारत में इसे `हरित क्रांति` कहा जाता है।

Aide memoire
स्मारक पत्र किसी प्रस्तावित समझौते अथवा राजनयिक संसूचना का लिखित सारांश या उसकी रूपरेखा ताकि भाविष्य में समझौता या संधि करते समय या वार्तालाप में वह उपयोगी हो।

Air attack
हवाई आक्रमण वायु सेनाओं का आकाशीय विमानों से प्रहार करना। इस प्रकार के आक्रमण में हवाई सेनाएँ वायुयानों से शत्रुदेश पर हमला करती हैं जिसके अंतर्गत वायुयान से बम आदि गिराकर शत्रु की छावनियों, सैन्य टुकड़ियों तथा रसद केंद्र और सैनिक महत्व के स्थानों को ही ध्वस्त नहीं किया जाता बल्कि शत्रु-सेना की गति को रोकना और अपनी सेना को हवाई संरक्षण प्रदान करना भी इसके उद्देश्य होते हैं।

Air base
हवाई केंद्र, विमान स्थल सैनिक वायुयानों की संक्रियाओं का केंद्र जहाँ पर वायुयानों के ठहरने और उनकी मरम्मत करने की व्यवस्था होती है, युद्ध-सामग्री को सुरक्षित रखने का भंडार होता है, विमान मरम्मत करने की व्यवस्था होती है, युद्ध-सामग्री को सुरक्षित रखने का भंडार होता है, विमान अधिकारियों को ठहराया जाता है और सैनिक-असैनिक उड़ानों पर नियंत्रण रखने का प्रशासनिक केंद्र होता है।

Air corridor
हवाई गलियारा किसी राज्य द्वारा विदेशी वायुयानों के पारगमन के लिए अपने आकाशवर्ती क्षेत्र में निर्दिष्ट की गई वायु-वीथि।

Aircraft carrier
विमानवाहक पोत ऐसा युद्धपोत जिस पर विमानों के परिवहन, उनके उतरने-उड़ने तथा उनकी मरम्मत और सुरक्षा आदि की व्यवस्था हो।

Air defence
हवाई रक्षा शत्रु के विमानों अथवा हवाई हमलों के आक्रामक प्रमाव को रोकने या न्यून करने के लिए अपनाए गए रक्षात्मक साधन तत्संबंधी तकनीक और व्यवस्था।

Air force
वायु सेना शस्त्रधारी वायुयानों का संगठन जो किसी देश के सैन्य बल का भाग होता है, इसका अपना प्रधान सेनापति होता है तथा यह वायुयुद्ध नियमावली से शासित होता है।


logo