logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Airforce contingent
वायु-सेना दल वायु सेना का दस्ता, वायुसैनिकों का दल या वायु सैन्य टुकड़ी।

Air law
हवाई परिवहन विधि हवाई परिवहन से संबंधित नियमावली, जिसकी व्याख्या 1919 के पेरिस अभिसमय और 1944 के शिकागो अभिसमय द्वारा की गई है।

Airlift
वायुवहन 1. वायुयान द्वारा कुमक अथवा रसद पानी पहुँचाना जैसे बर्लिंन नाकाबंदी के समय पश्चिमी राष्ट्रों द्वारा वहाँ वायुयानों से आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाई गई थीं। 2. शत्रु सेना से धिरी या आपदग्रस्त सेना को हेलीकाप्टरों आदि के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र में पहुँचाना।

Air operations
हवाई संक्रियाएं युद्ध काल में किसी राज्य के सैनिक - विमानों द्वारा शत्रु राज्य के विरुद्ध की गई आक्रामक कार्रवाई। इसमें सैनिक कार्रवाई की योजना तथा उसका क्रियान्वयन दोनों सम्मिलित हैं।

Air passage
वायु मार्ग वायुयानों के आवागमन का आकाशीय मार्ग।

Air raid
हवाई हमला किसी देश के जलक्षेत्र या भूमितल पर बमबार विमानों अथवा प्रक्षेपास्त्रों द्वारा आक्रमण।

Air raid precautions
हवाई हमले से बचाव शस्त्रु के हवाई हमले से बचने के लिए एहतियाती कार्रवाई जिसके अंतर्गत उपयुक्त स्थानों पर खंदकों, खाइयों और सुरक्षा शेडों के निर्माण आदि की ही व्यवस्था नहीं की जाती बल्कि बमबारी और उससे होनेवाले विस्फोट, आगज़नी और विनाश से बचाव के लिए पूर्वोपाय भी व्यापक रूप से किए जाते है और नागरिकों को उनके विषय में प्रशिक्षित क्रिया जाता है।

Air raid shelter
हवाई हमला आश्रयस्थल, हवाई हमला रक्षास्थल शत्रु के वायुयानों, लड़ाकू बमबारों, युद्ध पोतों आदि द्वारा बमबारी किए जाने या वैमानिक हमला होने की स्थिति में रक्षात्मक पूर्वोपायों के रूप में बने सुरक्षा शेड, दुर्मेद्य शरण स्थल, आदि जहाँ सैनिक-असैनिक लोग अपने प्राणों की रक्षा कर सकें।

Air sovereignty
आकाशी प्रभुसत्ता, हवाई प्रभुता प्रत्येक देश को अपने भू भाग और जलक्षेत्र के ऊपर के आकाश पर पूर्ण प्रभुत्व प्राप्त होता है। किसी देश के आकाशी अधिकार-क्षेत्र से गुजरने से पूर्व किसी भी अन्य देशीय वायुयान को, उस देश से अनुमति लेनी पड़ती है। वस्तुतः जल-क्षेत्र और स्थल-क्षेत्र के समान ही नम-क्षेत्र भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार अनुल्लंघनीय माना गया है। आकाशी अधिकार-क्षेत्र का अतिक्रमण या उल्लंघन अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार अपराध है।

Air space
आकाशी क्षेत्र किसी देश की भूमि या उसके जलक्षेत्र के ऊपर का आकाशी क्षेत्र, जो उसके क्षेत्राधिकार में माना जाता है और जहाँ उसकी संप्रभूता लागू होती है। इसकी आकाशवर्ती सीमा वहाँ समाप्त हो जाती है जहाँ से अंतरिक्ष का प्रारंभ होता है।


logo