logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Ambassadorial functions
राजदूतीय कार्य किसी देश में नियुक्त राजदूत के कार्य बहुविध होते हैं। मूर्धन्य राजनयिक होने के साथ-साथ वह राजनीतिक घटनाचक्रों का जागरूक प्रेक्षक, अपने राज्याध्यक्ष का वैयक्तिक प्रतिनिधि, अपने राज्य के हितों का संरक्षक, सरकारी सूचना, सेवा और सहायता का स्रोत होता है। वह जिस राज्य में भेजा जाता है उसके राज्याध्यक्ष आदि से किसी भी नीति, घटना, विवाद या विषय में सूचना और स्पष्टीकरण आदि ले-दे सकता है। वस्तुतः उसका मुख्य कार्य अपनी नियुक्ति के देश में अपने राज्य के हितों की देखभाल और रक्षा करना है, किन्तु इसके साथ ही वह अपने राज्याध्यक्ष को तद्देशीय आवश्यक सूचना और सलाह भी देता है तथा निदेशित नीति को क्रियान्वित कराता है। इसे स्थानीय राज्य से संधि और समझौते करने का अधिकार भी होता है। राजदूतों के कार्य और विशेषाधिकार एवम उन्मुक्तियों को 1961 के वियना कन्वेंशन द्वारा संहिताबद्ध कर दिया गया है।

Ambassadorial precincts
दूतावास क्षेत्र राजदूत का निवास-स्थान तथा कार्य स्थल जिसे चांसरी भी कहा जाता है।

Ambassador's suite
राजदूत-अनुचरवर्ग राजदूत के वैयक्तिक अनुचरों, परिजनों आदि का वर्ग।

Amending power
संशोधनाधिकार मूल विधि अथवा संविधान में संशोधन या परिवर्तन करने का अधिकार। संविधान में संशोधन करने का अधिकार और इसकी प्रक्रिया का उल्लेख स्वयं संविधान में होता है। विभिन्न देशों के संविधानों में विभिन्न व्यवस्थाएँ पाई जाती हैं। संशोधन प्रक्रिया में प्रायः संसद का अवश्य ही मुख्य भाग होता है।

American Civil Liberties Union (ACLU)
अमेरिकी नागरिक स्वतंत्रता संघ प्रजातीय व अन्य भेदभावों के कारण नागरिक अधिकारों के उल्लंघन से संत्रस्त व्यक्तियों की, नागरिक स्वतंत्रता की उन्नति और उसकी सुरक्षा के लिए सन 1920 में स्थापित संस्था। यह संस्था नागरिकों को विधिक परामर्श, प्रतिभूति या इसी प्रकार की अन्य सेवाएँ प्रदान करती है।

American Institute of Public Opinion (Gallup)
अमेरिकी लोकमत संस्थान (गैलप) इसका निर्माण जार्ज एच. गैलप ने सन् 1935 में संयुक्त राज्य अमेरिका में जनमत विशेषकर निर्वाचनों में मतव्यवहार का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया। प्रिंसटन, न्यू जर्सी में स्थित यह संस्थान मताचरण एवं राजनीतिक अभ्यार्थियों की लोकप्रियता तथा लोक-कार्यों विषयक जनसाधारण की प्रतिक्रिया का पता लगाने के लिए यथावसर मत संग्रह की व्यवस्था करता है।

Americanism
अमेरिकीवाद संयुक्त राज्य अमेरिका की परंपराओं, उसके मूल्यों, आदर्शों और लोकतांत्रिक शासन पद्धति के प्रति निष्ठा और आग्रह की भावना।

Amicable settlement
सौहार्दपूर्ण समझौता दो या अधिक पक्षों के मध्य शांति एवं सौहार्दपूर्ण विधि अथवा उपायों से विवाद या मतभेद का निपटारा। ऐसे उपायों में वार्तालाप, सर्त्सेवा, मध्यस्थता, न्यायिक प्रक्रिया व विवाचन शामिल हैं।

Amicus curiae (=a friend of the court)
न्यायालय मित्र 1. न्यायाधीश को, किसी विवाद्य विषय पर विधि पक्ष से अवगत कराने वाला विधिक व्यक्ति। 2. ऐसा व्यक्ति जो विवादी पक्षों में से किसी पक्ष को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता और जिसकी सुनवाई, न्यायालय की अनुमति से, किसी विधिक कार्य में सहायतार्थ हो सकती है।

Amnesty
सर्वक्षमा, सामूहिक क्षमादान, राजक्षमा 1. यह शब्द मूलत: यूनानी भाषा के शब्द `एमनेस्यूया` से बना है। जब राज्य द्वारा किसी विशिष्ट अवसर, समारोह, महत्वपूर्ण घटना अथवा शासन परिवर्तन के उपलक्ष्य में राजनीतिक अथवा अन्य प्रकार के दोषारोपित या दोष सिद्ध अपराधियों को सामूहिक क्षमा और बंदीकरण से मुक्त किया जाता है तब इसे सर्वक्षमा कहा जाता है। 2. किसी दंडनीय अपराध के लिए बहुत से दोषारोपित या दोपसिद्धि व्यक्तियों को एक साथ सामूहिक रूप से सत्ताधिकारी सरकार, राजा आदि द्वारा क्षमा प्रदान करने का कार्य।


logo