logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

A D C (aide-de-camp)
ए. डी. सी. राज्याध्यक्ष राज्यपाल, सैनिक प्रमुख जैसे अतिमहत्वपूर्ण अधिकारियों की सहायतार्थ नियुक्त सैनिक या पुलिस अधिकारी।

Additional act
अतिरिक्त विनियम पहले की कई संधि के उपबंधों का ही विस्तार या संशोधन या पूरक जो एक अलग प्रपत्र के रूप में स्वीकार किया जाए। इसमें इसके सत्यांकन या अनुसमर्थन किए जाने की व्यवस्था हो भी सकती है और नहीं भी।

Additional article
अतिरिक्त अनुच्छेद किसी अंतर्राष्ट्रीय संधि या समझौते के साथ संलग्न वह विशेष अनुच्छेद या प्रावधान जो मूल संधि का पूरक अथवा सहायक होता है और जिसका उद्देश्य मूल संधि के किसी प्रावधान का स्पष्टीकरण अथवा परिवर्धन करना होता है। इसे मूल संधि के संपादन के साथ ही स्वीकार किया जाता है।

Address to the crown
राजा को अभ्यावेदन, काउन को अभ्यावेदन 1. ब्रिटिश संसद में राजा या रानी द्वारा दिए गए अभिभाषण का प्रत्युत्तर। 2. इंग्लैंड के राजा या रानी को किया गया मौखिक या लिखित निवेदन जिसका उद्देश्य किसी एक या अधिक विषयों की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना होता है। 3. क्राउन को प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र।

Adherence
संसक्ति दे. Adhesion.

Adhesion (= accession + adherence)
संसक्ति अंतर्राष्ट्रीय विधि में संधि कानून के प्रसंग में इस पद का प्रयोग होता है। इसका अर्थ है- दो या अधिक राज्यों के मध्य हुई संधि अथवा समझौते को किसी तीसरे राज्य द्वारा अंगीकार करना।

Ajacent waters
आसन्न समुद्र किसी देश की सीमा के सन्निकट अथवा उससे संलग्न समुद्री क्षेत्र।

Adjournment motion
स्थगन-प्रस्ताव, 'कामरोको' प्रस्ताव सदन की कार्यसूची से हटकर तात्कालिक सार्वजनिक महत्व के किसी प्रश्न पर विचार- विमर्श किए जाने की माँग का प्रस्ताव। इसका स्वीकार किया जाना सदन के अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में है। स्वीकार कर लिए जाने पर इस पर विचार-विमर्श उसी दिन अपराहन में होता है। `स्थगन-प्रस्ताव` को स्वीकार किया जाना सरकार के लिए निंदनीय होता है इसलिए इसे स्वीकार कराना कठिन होता है।

Adjudication
अधिनिर्णयन, न्यायानिर्णयन 1. न्यायालय में विवादों का निर्णय करने की प्रक्रिया। 2. न्यायालय द्वारा किया गया निर्णय जो विवादी पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है।

Adjudication board
अधिनिर्णायक मंडल/अधिनिर्णायक बोर्ड ऐसा न्यायाधिकरण जो किसी वाद विशेष का निर्णय करने के लिए गठित किया जाता है। यह अर्ध-न्यायिक निकाय का एक उदाहरण है।


logo