logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Absolute equality
पूर्ण समानता, निरपेक्ष समानता सभी व्यवित्तयों के पूर्ण रूप से एक समान होने की स्थिति: व्यक्तियों के मध्य पारस्परिक स्थिति, गुण, मान, महत्व आदि में तुल्यता या बराबरी होना।

Absolute government
निरंकुश सरकार अबाध, असीम, अमर्यादित और परम सत्तायुक्त राजकीय शासन। वह स्वहितापेक्षी शासन सत्ता जो अपनी रीतियों-नीतियों के निष्पादन में पूर्ण स्वतंत्र और परम शक्ति-संपन्न हो तथा जिस पर कोई अंकुश या प्रतिबंध न हो। इसे स्वेच्छाचारी सरकार भी कहा जाता है।

Absolute majority
पूर्ण बहुमत 1. किसी सदन के कुल सदस्यों के आधे से अधिक सदस्यों का मत। 2. उपस्थित सदस्यों में से आधे से अधिक सदस्यों का मत भी `पूर्ण बहुमत` मत कहा जाएगा।

Absolute monarchy
निरंकुश राजतंत्र ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें संपूर्ण राज्यसत्ता एक व्यक्ति में केंद्रित हो (जो प्रायः वंशानुगत होता है) जिसका वह मनोवांछित उपभोग कर सकता हो और जिसके प्रयोग में उसके ऊपर कोई वैधिक अथवा संवैधानिक सीमा अथवा मर्यादा न हो। इस व्यवस्था में शासक पूर्णतः स्वेच्छाचारी होता है।

Absolute neutrality (= perfect neutrality)
पूण तटस्थता युद्ध काल में युद्धकारी पक्षों में से किसी भी पक्ष को किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सहायता न देना।

Absolute power
निरंकुश शवित्त निर्बाध, असीमित, निरपवाद पूर्ण शक्ति अथवा क्षेत्राधिकार।

Absolute ruler
निरंकुश शासक ऐसा शासक जो किसी वैधिक सीमा से मर्यादित न हो और राज्यसत्ता का स्वेच्छापूर्वक उपभोग करता हो।

Absolute sovereignty
पूर्ण प्रभुता, पूर्ण प्रभुसत्ता अमर्यादित, अविभाज्य, निरपेक्ष शासनाधिकार अथवा राज्यशक्ति।

Absolute veto
पूर्ण निषेधाधिकार 1. किसी निर्णय-प्रक्रिया को अवरुद्ध करने या निर्णय को निरस्त करने का अधिकार जिसका कोई उपचार न हो। उदाहरण के लिए, मुख्य-कार्यपालक का विधान मंडल द्वारा पारित किसी विधेयक को स्वीकृति न देकर उसे रद्द कर देने का अधिकार जिसके विरुद्ध किसी अधिकारी अथवा निकाय को कोई कार्रवाई करने का अधिकार न हो। 2. निर्णय-प्रक्रिया में किसी एक सदस्य का ऐसा नकारात्मक मत जो अन्य सदस्यों के निर्णय को निरस्त कर दे। उदाहरणार्थ, सुरक्षा परिषद् में किसी निर्णय के लिए पाँचों महाशक्तियों का सहमत होना आवश्यक है और किसी एक शक्ति का नकारात्मक मत अंतिम रूप से निर्णायक होता है। ऐसे नकारात्मक मत को पूर्ण नकारात्मक निषेधाधिकार कहा जाता है।

Absolutism
1. निरंकुशता, 2. निरंकुशतावाद, 3. निरंकुशतंत्र 1. स्वेच्छाचारिता, हर प्रकार के अंकुश या प्रतिबंध से मुक्ति। 2. वह राजनीतिक सिद्धांत जिसके अंतर्गत किसी एक राष्ट्र, तानाशाह या गुटतंत्र विशेष में निर्बाध शक्ति और संपूर्ण प्रभुसत्ता निहित रहती है। इसे `स्वेच्छाचारवाद` भी कहा जाता है। 3. जनता के हित व लोक कल्याण को भूलकर किसी राजा, तानाशाह या शासक द्वारा स्वेच्छाचारिता पूर्ण शासन।


logo