logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ejaculatory duct
स्खलनीय वाहिनी नर जनन तंत्र की मध्यवर्ती बाह्यचर्मी नलिका ।

Elateri form larva
इलेट्रिरूप डिम्भक `वायर-वर्म` के आकार का भृंगक (grub) जो लंबा, पतला और कठकीय होता है और जिसके शरीर में छोटे - वक्षीय पाद और बहुत कम रोम होते हैं।

Embioptera
एम्बीओप्टेरा (चेतनपंखी गण) रेशयी सुरंगों में रहने वाले यूथी (gregarious) कीट जिनके मुखांग आदंश के लिए अनुकूलित और जीभिका चार पालिक होती है । गुल्फ त्रि - खंडीय, अगले जोड़े का पहला खंड बहुत स्फीत (inflated), दोनों जोड़ी पंख एक जैसे और शिराएं कम सुस्पष्‍ट होती हैं । लूम द्वि- खंडीय और नर में प्राय:असममितीय(asymmetrial); मादाएं द्वि - अपंखी और डिम्भक रूपी । नर में कायांतरण क्रमिक लेकिन मादा में नहीं होता । उदाहरण - एम्बीया ।

Emergence
निर्गमन वह अवस्था जिसमें वयस्क कीट कोशित आवरण अथवा अंतिम अर्भकीय त्वचा को छोड़ता है ।

Empodium
अंतरा पादक, एम्पोडियम मध्यवर्ती पालि या कंट - रूपी प्रवर्ध जो कीटों में सामान्यत: नखराकुंचक पट्ट से गुल्फिकापूर्वीनखर के आधारों के बीच अधरत: निकलता है ।

Emulsifiable concentrate
पायसीकरणीय सांद्र ऐसा उत्पाद जो आविषकारी और पायसीकारक (emulsifying agent) के कार्बनिक विलायक (पानी में अघुलनशील) में घुलने से बनता है ।

Encapsulation
संपुटन पीड़क नाशियों को संरूपित करने कीएकविधि जिसमें उसका संरूपण विशेष पदार्थ (प्राय: पॉलिविनायल) से बने सम्पुट में रखाजाताहै जिसके फलस्वरूप पीड़कनाशी बहुत देर तक निकलता रहता है ।

End chamber
अंत्य कक्ष कीट की जनद नलिका का अंडाशय (germarium) ।

Endocuticle
अंत: क्यूटिकल क्यूटिकल की भीतरी कोमल परत ।

Endoderm
अंतस्त्वचा, अंतश्‍चर्म भ्रूण की सबसे भीतरी कोशिका परत जिससे जठर की उपकला का निर्माण होता है ।


logo