logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Visceropenia
आंतरांगन्यूनता
दया आदि जैसे कोमल और मानवीय गुणों का अभाव और व्यग्रता एवं श्रांति की दशा।

Visceroreceptor
आंतरांगग्राहक
शरीर के अंदर किसी भी आंतरांग में स्थित ग्राहकांग।

Viscerotonia
आंतरांगप्रधानता
शेल्डन के अनुसार एक प्रकार का व्यक्‍तित्व प्रारूप। ऐसा व्यक्‍ति बड़ा आरामपसंद, मिलनसार, विनोदप्रिय और खाने-पीने का शौकीन होता है। गोलकाय व्यक्‍तित्व का सहसंबंधी प्ररूप।

Visibility coefficient
दृश्यता गुणांक
विकीर्ण ऊर्जा के किसी प्रतिदर्श सामान्यत: किसी एक स्पेक्ट्रमी तरंग-लंबाई की दृश्यता का सांख्यिक निदर्शन।

Visibility curve
दृश्यता वक्र
दीप्ति और तरंगलंबाई के पारस्परिक संबंध का आलेखनीय निदर्शन।

Visible type
दृष्‍टिपरक प्ररूप
ऐसा व्यक्‍ति जिसकी प्रतिमावली दृश्य प्रधान होती है।

Vista response
परिवीथी अनुक्रिया
रोर्शाक स्‍याही-धब्‍बा परीक्षण में एक प्रकार की अनुक्रिया जिसमें धब्बे के सफेद-काले रंग को गहनता या विमाओं के रूप में देखा जाता है। इस अनुक्रिया को आम तौर से आत्म-परीक्षा या पर्यावरण से दूर हटने का प्रयास समझा जाता है।

Visual acuity
दृष्‍टि तीक्ष्णता
दृष्‍टि क्षेत्र में दो बिंदुओं में भेद कर सकने की योग्यता। दोनों बिंदु जितने पास होते हैं, दृष्‍टि तीक्ष्णता उतनी ही ज्यादा होती है।

Visual agnosia
चाक्षुष असंबोधिता
1. आँखों और स्थानीय तंत्रिकीय क्रिया में कोई विकार न होने पर भी पदार्थों को न देख पाना। 2. मस्तिष्क में चोट लगने से दृष्‍टि क्षेत्र में आने वाले पदार्थों को पहचान सकने की योग्यता में विकार आ जाना।

Vocational interest blank
व्यावसायिक अभिरुचि पत्र
स्ट्रांग द्वारा बनाई गई एक सूची जिससे अनेक व्यवसायों और उपव्यवसायों से संबंधित कार्यों के प्रति किसी व्यक्‍ति की पसंद, नापसंद और उदासीनता का पता लगाया जाता है और इस आधार पर कौन व्यक्‍ति किस काम के लिए ज्यादा उपयुक्‍त होगा, इसे पहले से निर्दिष्‍ट किया जा सकता है।


logo