logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Sexual inversion
समलिंगी कामुकता
1. अ. समलिंगी व्यक्‍ति के साथ काम व्यवहार में विपरीत लिंग के व्यक्‍ति की भूमिका निभाना। ब. समलिंगी व्यक्‍तियों के प्रति कामाकर्षण। 2. किसी व्यक्‍ति में कुछ ऐसे लक्षण होना जो उसके विपरीत लिंग के व्यक्‍ति जैसे हों।

Sexual latency
काम प्रसुप्ति
लगभग 5 वर्ष की आयु से लेकर यौवनारंभ की आयु तक लैंगिक कार्यों और काम आवेगों का विकास रुक जाने की प्राक्कल्पित दशा।

Sexual perversion
काम विपर्यास
सामान्य काम व्यवहार से एकदम हट कर किया जाने वाला काम व्यवहार जिसे विकृत समझना आवश्यक नहीं है।

Sexual trauma
काम अभिघात
सामान्यत: शैशव या बाल्यकाल में होने वाला तीव्रविक्षोभकारी या दुश्‍चिंताजनक अनुभव जो किसी न किसी रूप में कामप्रवृत्‍ति से संबंधित होता है।

Sexuality
कामुकता, लैंगिकता
1. अत्यधिक काम लिप्सा। 2. व्यक्‍ति की सारी काम प्रवृत्‍तियाँ और व्यवहार; उसकी काम प्रवृत्‍ति की शक्‍ति। 3. अत्यधिक कामुक होना या काम व्यवहार करना।

Sexual deviation
लैंगिक विचलन
ऐसा काम व्यवहार जो समाज के मानकों के अनुरूप न हो और जिसे विकृत समझा जाता हो।

Shading response
छायाश्रयी अनुक्रिया
रोर्शाक परीक्षण में स्‍याही-धब्‍बा के रंग की घनता के प्रति की जाने वाली अनुक्रिया।

Shadowing
छायाभास
प्रतिभागी अवधानित कर्ण में प्रस्तुत किए जाने वाले उद्दीपकों का जोर से उच्चारण करता है एवं अनावधानित कर्ण के उदीपकों की उपेक्षा करता है।

Sharpening
सुस्पष्‍टता
यह पुनरूत्पादक पुन: प्राप्‍ति प्रक्रमों द्वारा उत्पन्न स्मृति विरूपण है जिसमें किसी घटना को स्मरण करते समय सामान्य ज्ञान द्वारा अनुमान्य विवरण जोड़ दिए जाते हैं।

Shell shock
बमविस्फोट आघात
प्रथम विश्‍वयुद्ध में तंत्रिकाताप के लिए प्रयुक्‍त एक शब्द; इस तंत्रिकाताप का कारण तोपों की गर्जन को माना जाता था किन्तु अब इसे एक कार्यात्मक विकार माना जाता है।


logo