logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Self-effacement
आत्मविलोपन
अंतर्द्वंद्वों का समाधान करने की एक प्रमुख तंत्रिकातापीय प्रक्रिया जिसमे व्यक्‍ति अपना तादात्मीकरण घृणित, तिरस्कृत और निंदित स्व से कर अचेतन मन में पराश्रितता, अवमान पूर्ण आज्ञाकारिता आदि को ही अपना आदर्श बना लेता है।

Self-love
आत्मरति, स्वप्रेम
अहंमन्यता की अभिवृत्‍ति में सांवेगिकता का होना।

Self-observation
आत्मप्रेक्षण
आत्मनिष्‍ठ और वस्तुनिष्‍ठ दोनों ही तरीकों से अपने व्यवहार और अपनी चेतन अवस्थाओं का प्रेक्षण।

Self-punishment mechanism
आत्मदंडनयुक्‍ति
एक मानसिक प्रक्रिया जिससे इड के आदिम आवेगों से पराहम् के संघर्ष में पराहम् नैतिक दृष्‍टि से और कठोर बन जाता है जिससे तंत्रिकातापीय लक्षण पैदा हो जाते हैं।

Self-rating
आत्‍मनिर्धारण
अपने विशेषकों, निष्पादनों और सामर्थ्य एवं उपलब्धियों का स्वयं ही मूल्यांकन करने की व्यवस्थित क्रियापद्धति।

Self-reference effect
स्व-संदर्भ प्रभाव
वह प्रक्रिया स्तरीय प्रभाव जहाँ कूट संकेतन प्रक्रियाएँ किसी अधिगमित की जाने वाली सामग्री को स्व संप्रत्‍यय से जोड़ती हैं जिससे उसकी उत्तम स्मृति होती है।

Self-terminating search
स्व-समापक खोज
उस प्रकार की खोज की ओर इंगित करती है जो खोजे जा रहे पदों के मिलते ही समाप्‍त हो जाती है।

Semantic
शब्दार्थ विषयक
शब्दों के अर्थ संबंधी।

Semantic aphasis
शब्दार्थाघात
एक प्रकार का वाग्दोष जिसमें व्यक्‍ति किसी सम्पूर्ण वाक्यांश का अर्थ नहीं समझ पाता हालांकि वह अलग-अलग शब्दों को अच्छी तरह जानता है।

Semantic memory
शब्दार्थ विषयक स्मृति
वह तथ्यात्मक एवं संप्रत्‍ययात्मक ज्ञान जो शब्दों के सांकेतिक ज्ञान के लिए प्रयोग में लाया जाता है।


logo