logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Subconscious
अवचेतन
1. ऐसी प्रक्रियाएं जिनके प्रति व्यक्‍ति सचेत तो नहीं होता है किंतु फिर भी वे किसी न किसी रूप में चेतन अनुभव के निकट प्रतीत होती हैं। 2. मनोविश्‍लेषण में पूर्वचेतन या सहचेतन से संबद्ध तथ्य। 3. अवधान-सीमा या परिधि से संबद्ध तथ्य।

Subcutaneous sensibility
अधस्त्वक् ग्राहिता
दाब या स्पर्श बोध से संबद्ध संवेदिता जिसके ग्राहकांग वास्तविक त्वचा की भीतरी तह में या उनके भी नीचे के ऊतकों में होते हैं।

Sublimation
उदात्तीकरण
आदिम प्रवृत्‍तियों विशेषत: काम आवेग या लिबिडो की शक्‍ति को सामाजिक दृष्‍टि से उपयोगी लक्ष्यों की ओर दिशांतरित कर उन्हें परिष्कृत रूप देने की अचेतन प्रक्रिया।

Subliminal stimulus
अवसीम उद्दीपन
1. प्रायोगिक दशाओं में अविभेदनीय उद्दीपन। 2. ऐसे दुर्बल उद्दीपन जिनका हम विशिष्‍ट रूप से स्पष्‍ट बोध और वर्णन तो न कर सकें किन्तु वे इतने अशक्‍त भी न हों कि हमारी चेतन प्रक्रियाओं और व्यवहारों पर प्रभाव न डाल पाएं

Subsidiation
संसाधकता
साधनों और साध्यों का पारस्परिक संबंध। किसी लक्ष्य को पाने के लिए उस लक्ष्य से संबंधित उपलक्ष्यों को प्राप्‍त करना, जैसे घर बनाने के लिए अच्छी नौकरी पाना जिससे उधार लेने के लिए साख बन जाय।

Subtest
उप-परीक्षण
किसी परीक्षण या परीक्षणमाला का एक भाग। उप-परीक्षण से किसी तथ्य के सभी पक्षों को न मापकर किसी विशेष पक्ष को ही मापा जाता है।

Subtraction method
व्यवकलन प्रणाली
1. किसी प्रेक्षण के मान में से दूसरे प्रेक्षण के मान को घटा कर किसी चर का मान निकालना। 2. प्रतिक्रिया काल के प्रयोगों में कुछ पसंद करने के लिए कितना समय चाहिए इसे मापने की प्रणाली जिसमें सरल प्रतिक्रिया में जितना समय लगता है उसे मिश्रित प्रतिक्रिया में लगने वाले समय से घटाया जाता है।

Subtractive colour mixture
व्यवकलक वर्ण मिश्रण
रंजकों या वर्णों का ऐसा मिश्रण कि उनका एक घटक अन्य वर्णघटकों के संमिश्र प्रभाव को न बढ़ा कर कम या निरसित करता है।

Successive approximation method
पौर्वापर्य सन्निकटन प्रणाली
अनुबंधन प्रयोगों में प्रत्येक ऐसी अनुक्रिया को पुनर्बलित करने की प्रणाली जो अपनी पूववर्ती अनुक्रिया की अपेक्षा अभीष्‍ट अनुक्रिया के अधिक निकट हो।

Successive colour contrast
आनुक्रमिक वर्ण वैषम्य
रंगों की एक विषमता जिसमें लाल या नीले रंग के उद्दीपन को हटाने पर उनके पूरक हरे या पीले रंग का आभास देते हैं।


logo