logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Spasmoarthria
उद्वेष्‍टवाक्
पेशीय ऐंठन से युक्‍त अंगघात के रोगियों का बोलने का विकृत ढंग जिसमें ऐसा लगता है कि उसे बोलने के लिए बड़ा जोर लगाना पड़ रहा है। उसका उच्चारण ठीक नहीं होता और मुख की पेशियों पर जोर पड़ता है।

Spasmophemia
वाक्स्खलन
हकलाने की प्रवृत्‍ति।

Spasticity
अतिपेशीतानता
केंद्रीय तंत्रिकातंत्र के विकार के फलस्वरूप पेशियों में प्रसार या संकुचन के प्रति अत्यधिक प्रतिरोध आ जाना।

Spasticparalysis
अतितान अंगघात
अंगघात की एक दशा जिसमें पेशियों में, विशेषकर ऐच्छिक पेशियों में, झटके के साथ रह-रह कर संकुचन होता है और कुछ पेशी समूहों की तानता बढ़ जाती है।

Spatial summation
स्‍थानिक संकलन
एक ही प्रकार के दो या अधिक उद्दीपनों को काफी सटा कर प्रस्तुत करने पर उनकी संवेदी तीव्रता का बढ़ जाना।

Specific ability
विशिष्‍ट योग्यता
1. किसी विशिष्‍ट कारक के अनुरूप कोई वैयक्‍तिक विशेषक। 2. कोई ऐसा कारक जिससे कोई विशेष काम तो बड़ी कुशलता से कर लिया जाता है किन्तु अन्य काम उतनी कुशलता से नहीं किए जाते।

Specificity
विशिष्‍टता, विनिर्दिष्‍टता
1. किसी विशेष घटना या उस घटना के किसी विशेष प्ररूप की विशेषता को प्रदर्शित करने वाला तथ्य या गुण। 2. किसी चर के विसरण का वह भाग जो विशिष्‍ट चरों के कुलक में सर्वनिष्‍ठ नहीं होता।

Spectrum
स्पेक्ट्रम
1. प्रिज्य में प्रकाश की किरण का परावर्तन करने से प्राप्‍त रंग। 2. परावर्तन द्वारा उत्‍पन्‍न प्रकाश की ऊर्जा।

Spectrocolourimeter
स्पेक्ट्रमवर्णमापी
रंगों को सांख्यिकीय रूप से मापने वाला उपकरण।

Spectrometer
स्पेक्ट्रममापी
स्पेक्ट्रम (वर्णक्रम) को दिखाने वाला साधन जिसमें तरंग की लम्बाइयों या स्पेक्ट्रम के क्षेत्रों को अलग करने या उनका पता लगाने के लिए एक कटा हुआ वृत्‍त या तरंग-लंबाई लगा पटह।


logo