logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Skewed distribution curve
विषम वितरण वक्र
एक प्रकार का बारंबारता वितरण वक्र जिसमें मापों की प्रवृत्‍ति प्रारंभिक या अंतिम छोर की ओर केंद्रीभूत होने की होती है माध्य की ओर नहीं जैसा कि सामान्य वितरण वक्र में होता है।

Skewness
वैषम्य
आवृत्‍ति वक्र के किसी ओर मुड़े होने की सीमा जिससे उसका विस्तार केंद्रीय प्रवृत्‍ति के किसी दूसरी ओर की अपेक्षा एक ओर ही होता है। दाहिनी ओर झुकने पर यह वैषम्य सम कहलाता है और बाईं ओर झुकने पर विषम।

Sleeping sickness
निद्रालुता रोग
मस्तिष्क या उसके झिल्लीमय आवरण में तीव्रशोथ होने की दशा।

Smooth muscle
अरेखित पेशी
स्वायत्‍त तंत्रिकातंत्र द्वारा उत्‍तेजित होने वाले शरीर के संकुचनशील ऊतक जिनसे शरीर का आंतरिक समायोजन बना रहता है। इनके तंतुओं पर किसी प्रकार की रेखाएं या धारियां न होने से ही इन्हें अरेखित कहा जाता है।

Snow blindness
हिमांधता
एक प्रकार का अस्थायी दृष्‍टिकोण जिसमें कुछ पदार्थ तो बिल्कुल ही नही दिखाई देते और कुछ रक्ताभ प्रतीत होते हैं। यह दोष चमकीले पदार्थ को बहुत देर तक देखते रहने से उत्पन्न होता है।

Social dynamics
सामाजिक गतिकी
किसी संस्कृति, संस्था या समाज में होने वाले परितर्वनों के कारणों का अध्ययन।

Social intelligence
सामाजिक बुद्धि
दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाने की क्षमता।

Social isolate
सामाजिक एकाकी
अपने बच्चों में रुचि न रखने या उनसे तिरस्कृत होने के कारण समाज से विमुख और एकाकी रहने वाला व्यक्‍ति।

Social pathology
सामाजिक व्याधि
अपसामान्य सामाजिक संगठनों, अभिवृत्‍तियों या व्यवहार और अवांछनीय सामाजिक दशाओं से उत्पन्न होने वाली व्यक्‍तिगत विकृति।

Sociogram
समाज-आलेख
किसी समूह के सदस्यों के बीच वास्तविक अन्योन्यक्रियाओं या कुछ वांछित या स्वीकार्य अन्योन्यक्रियाओं को दिखाने वाला आरेख या मानचित्र।


logo