logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Optometry
दृष्‍टिमिति
अ. आँख और चाक्षुष कार्यों का मापन। ब. चाक्षुष प्रत्यक्षण की क्षमता बढ़ाने की कला और उसका अभ्यास।

Oral dependence
मुखरति निर्भरता
शैशवावस्था में मां के अंचल में स्तनपान के समय अनुभूत सुरक्षा, जिससे शिशु को अत्यधिक संतुष्‍टि मिलती थी, उसे पुन: प्राप्‍त करने की इच्छा।

Oral eroticism
मौखिक रति
1. मुंह या होंठों के उद्दीपन जैसे काटने, चूसने, चबाने आदि से सुख का अनुभव करना। 2. पूर्वजनांगिक लिबिडो विकास की मौखिक अवस्था की विशेषता जिसमें कामक्रिया और पोषणक्रिया में भेद न कर पाने से काम सुख का अनुभव मुख द्वारा ही किया जाता है।

Oral incorporative phase
मौखिक समावेशी प्रावस्था
माँ के शरीर के किसी भाग जैसे उँगली, स्तनाग्र आदि को हथिया लेने के शैशवी प्रयास के आधार पर विकसित प्रारंभिक शैशवावस्था का एक पक्ष जब शिशु में लालच, ईर्ष्या, भुक्खड़पन और किसी चीज को हथिया लेने की प्रवृत्‍ति ज्यादा होती है।

Oral neurosis
वाक्‍तंत्रिकाताप
तुतलाना, हकलाना जैसे कार्यात्मक वाग्विकारों को मौखिक रति प्रावस्था के ही विशिष्‍ट विकार मानने के लिए आई. कोरियट द्वारा प्रयुक्‍त शब्द।

Oral sadism
परदंशनरति
काटने या मुंह से काटकर किसी को क्षति पहुंचाने या नष्‍ट करने की अचेतन इच्छा।

Ordinal scale
क्रमसूचक मापनी
किसी विशेष लक्षण के संदर्भ में व्यक्‍तियों की सापेक्ष स्थिति या उनका कोटि क्रम निर्धारित करने वाली मापनी।

Organicity
आंगिकता
1. जैविक होने की दशा या गुणधर्म। 2. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में संरचनात्मक परिवर्तनों के कारण होनेवाली अपक्रिया।

Organ of Corti
कोटी अंग
कान के अन्दर कर्णावर्त में एक प्रकार की घुमावदार संरचना जिसमें सुनने के ग्राहकांग होते हैं।

Organic psychosis
आंगिक मनस्ताप
मस्तिष्क की संरचना में कोई दोष आ जाने से होनेवाली गंभीर मनोविकृति।


logo