logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Olfactory nerve
घ्राण तंत्रिका
मस्तिष्क में घ्राण क्षेत्र को घ्राण कोशिकाओं से जोड़ने वाली प्रथम कपालीय तंत्रिका।

Oligergasis
स्थिर मंदबुद्धि
न्यूनाधिक स्थायी मनोविकार जिनमें सब प्रकार की मानसिक न्यूनताएं शामिल हैं।

Oligoencephaly
न्‍यूनमस्‍तिष्‍कता
शरीरगठन के कारण होने वाली मानसिक न्यूनता।

Omnibus test
सार्विक परीक्षण
एक परीक्षण जिसमें विविध काम या एकांश प्रकारानुसार समूहों में वर्गीकृत न हो कर पूरे परीक्षण में वितरित रहते हैं। इस प्रकार के परीक्षण का समय और प्राप्तांक एक ही होता है।

One component attitude model
एक-घटक अभिवृत्‍ति मॉडल
अभिवृत्‍ति में किसी वस्तु के प्रति भाव या मूल्यांकन सन्निहित होता है।

Oneirodynia
स्वप्नपरक मनोविकृति
निद्राभ्रमण और भयावह दु:स्‍वप्‍न जैसे लक्षणों वाले मनोविकारों के लिए कलेन द्वारा प्रयुक्‍त शब्द।

Oneirophrenia
स्वापमूलक मनोविदलता
मनोजन्य और कायजन्य मनोविकृति के बीच का एक अनिर्दिष्‍ट मनोविकार या मनस्‍ताप जिसमें व्यक्‍ति अवास्तविक और स्वप्नवत् अवस्था में ही रहता है और इस कारण इसे भूल से मनोविदलता ही समझ लिया जाता है।

Operant behaviour
क्रियाप्रसूत व्यवहार
बिना किसी उद्दीपन के ही प्रकट होने वाला और पर्यावरण में केवल अपने परिणामों से ही पहचाना जा सकने वाला व्यवहार या अनुक्रिया।

Operant reserve
क्रियाप्रसूत निचय
अनुकूलन प्रयोगों में पुनर्बलनकारी या पुरस्कारप्रद उद्दीपन के हटा लेने के बाद की जाने वाली सारी अनुक्रियाएं।

Operational definition
संक्रियात्मक परिभाषा
यह सैद्धांतिक पद को इस रूप में परिभाषित करता है कि वह प्रहस्‍तन या मापन के प्रति अतिसंवेदनशील बन जाती है।


logo