logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Occipital lobe
पश्‍चकपालखंड
प्रमस्तिष्क के गोलार्धों का पीछे का भाग जिसमें देखने से संबंधित केंद्र होते है।

Oculogravic illusion
नेत्र-अनभ्‍याकर्षी भ्रम
ऐसा दृष्‍टि भ्रम जो चाक्षुष त्वरण की दशा में विस्थापन के कारण होता है।

Oculogyral illusion
अक्षिघूर्णी भ्रम
किसी अंधेरे कमरे में बहुत हल्के प्रकाश के चलने का भ्रम जो शरीर को घुमाए जाने पर होता है।

Oddity method
विषमताबोध प्रणाली
विभिन्न प्रयोजनों के लिए प्रयुक्‍त होने वाली एक प्रणाली जिसमें पात्र को तीन या इससे अधिक उद्दीपन दिये जाते हैं और उनमें से सर्वथा भिन्‍न उददीपन बताने को कहा जाता है।

Oedipal boy
इडिपीय बालक
अपने जननांग के प्रदर्शन और उसका आक्रामक तरीके से उपयोग करने में अतिशय गर्व का अनुभव करने वाला थोड़ा विकृत बालक।

Oedipus complex
इडिपस मनोग्रंथि
1. पुत्र की माता के प्रति अनुराग और पिता के प्रति शत्रुता की इच्छा या प्रवृत्‍ति जो प्राय: अचेतन होती है। 2. फ्रायड के अनुसार पुत्र की अपनी माता के प्रति प्राय: अचेतन रूप से काम भावना रखने की विकृत इच्छा या प्रवृत्‍ति।

Oedipus period
इडिपस अवधि
व्यक्‍ति के मनौलैंगिंक विकास की शिश्‍नीय या पूर्व जननांगिक अवस्था जिसमें व्यक्‍ति विपरीत लिंगों कें व्यक्‍तियों के प्रति आकर्षित होता है या उसमें उनके प्रति काम भावना जागृत होती है।

Olfactometer
घ्राणमापी
गंध उद्दीपन की मात्रा और तीव्रता को मापने वाला उपकरण।

Olfactorium
घ्राण-अन्‍वेषण कक्ष
एक सर्वथा गंधमुक्‍त कक्ष जिसमें गंध के प्रति संवेदनशीलता का अध्ययन किया जाता है।

Olfactory bulb
घ्राण कंद
नासा गुहा के ठीक ऊपर कपाल की सतह पर स्थित धूसर द्रव्य के दो अंडाकार पुंजो में से कोई भी एक पुंज। ये प्रमस्तिष्क का ही विस्‍तार और गंध के केंद्र होते हैं।


logo