logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Maternal deprivation
मातृत्‍व वंचन
एक नवजात का उसके मुख्य देख-भाल करने वालों से दीर्घ अवधि का अलगाव। इसके परिणामस्वरूप बौद्विक एवं सामाजिक दोनों प्रकार्यों में अनुत्‍क्रमणीय क्षति हो सकती है।

Mathematical psychology
गणितीय मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें गणितीय पद्धतियों का मनोवैज्ञानिक निष्कर्षों और सिद्धांतों पर अनुप्रयोग किया जाता है और इन्हीं साधनों द्वारा मनोवैज्ञानिक आंकड़ों को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जाता है।

Maturation
परिपक्वन
शरीर में विकासात्मक प्रक्रियाओं और परिवर्तनों का परिपूर्ण हो जाना; यह पूर्णता आनुवंशिकता और पर्यावरण दोनों ही से प्रभावित होती है।

Maturation hypothesis
परिपक्वन परिकल्‍पना
एक सिद्धांत जिसके अनुसार व्यवहार के कुछ तौर-तरीके आनुवंशिकता से निर्धारित होते हैं किंतु कुछ विशिष्‍ट आंगिक संरचनाओं के परिपक्व होने तक प्रकट नहीं होते।

Maturity
परिपक्वता
एक या सभी विशेषताओं की दृष्‍टि से जीव के आकार, उसकी संरचना, शारीरिक और मानसिक क्रियाशीलता के पूर्ण या प्रौढ़ोचित विकास की स्थिति।

Maximal sensation
तीव्रतम संवेदन
संवेदन की अधिकतम तीव्रता जहाँ उद्दीपन के और तीव्र होने से भी संवेदन की तीव्रता नहीं बढ़ती।

Maze
व्यूह, भूलभुलैया
सीखने और व्यवहार के उद्देश्य का अध्ययन करने का एक साधन जिसमें अनेक टेढे़-मेढे़ अंध पथ होते हैं और लक्ष्य तक पहुंचने का एक ही रास्ता होता है।

Mean
माध्य
किसी बारंबारता वितरण की केंद्रीय प्रवृत्‍ति का एक माप जिसे साधारणतया औसत भी कहा जाता है और जिसे उस वितरण के समस्त मूल्यों या प्राप्तांकों के जोड़ को प्राप्तांकों की कुल संख्या से भाग देकर निकाला जाता है।

Mean deviation
माध्य विचलन
प्रेक्षित मानों और उनके औसत मान के धनात्मक अंतर के योग को प्रेक्षणों की संख्या से विभाजित करने पर प्राप्‍त मध्यमान।

Mean gradations
माध्य क्रमण
मापन की एक मनोभौतिक प्रणाली जिसमें व्यक्‍ति दो विभिन्न इंद्रिय उद्दीपनों के बीच मध्यबिंदु का पता लगाता है और यह माना जाता है कि मध्यबिंदु से दोनों ओर से दूरी बराबर होगी।


logo