logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Multiphasic personality inventory
बहुपक्षीय व्यक्‍तित्व सूची
550 अभिकथनों की एक परीक्षण तालिका जिसमें व्यक्‍ति को हर अभिकथन का जवाब ‘’झूठ’’, ‘’सच’’, या ‘’मैं नहीं जानता’’ कह कर देना होता है। व्यक्‍तित्व के किन गुणों के आधार पर कौन व्यक्‍ति कैसी अनुक्रिया करेगा इसे अनुभव द्वारा निर्धारित कर लिया जाता है। तंत्रिकाताप या मनस्ताप की ओर ले जाने वाले गुणों का पता लगाने के लिए उत्तरांकन कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

Multiple correlation
बहुसहसंबंध
कोई गुणांक जिससे किसी एक आश्रित परिवर्त्य का अनेक अनाश्रित परिवर्त्‍यों से संबंध का पता चलता है। बहुसहसंबंध का प्रयोग आमतौर से तभी किया जाता है जब किसी संबंध के होने के अनेक कारण होते हैं।

Multiple cut-off procedure
बहु अपच्छेदन प्रक्रिया
कार्मिकों का चयन करने, उन्हें उपयुक्‍त कार्य सौंपने और उनका मूल्यांकन करने की एक प्रणाली जिसमें प्रत्येक परीक्षण के लिए अपच्छेदित प्राप्तांक (श्रेणीकृत प्राप्तांको को किसी प्रयोजन या निष्‍कर्ष के संदर्भ में अलग-अलग वर्गों में विभाजित करने वाले प्राप्तांक) निर्धारित कर उन सबको बाद में इस प्रकार समायोजित किया जाता है कि समस्त बाधाओं को पार करके सफल रहने वाले व्यक्‍तियों का निष्पादन यथासंभव संतोषजनक हो सके।

Multiple personality
बहुव्यक्‍तित्व
एक ऐसी विकृत दशा जिसमें मानसिक क्रियाओं की सामान्य व्यवस्था विघटित होकर अनेक गौण व्यक्‍तियों का रूप ले लेती है। ये अलग-अलग व्यक्‍तित्व व्यक्‍ति पर हावी होकर उसके व्यवहार के माध्यम से अपनी स्‍वतंत्र अभिव्‍यक्‍ति करते हैं। एक व्‍यक्‍तित्‍व के बाद दूसरे के हावी होने पर व्यक्‍ति को अन्य व्यक्‍तियों की कोई याद नहीं रहती। किंतु दो या अधिक व्यक्‍तित्वों के साथ-साथ हावी होने पर व्यक्‍ति उन सबके प्रति चेतन तो रहता है किंतु एक का दूसरे पर कोई मूल प्रभाव नहीं पड़ता।

Multiple-act criterion
बहु-क्रिया कसौटी
सामान्य व्यवहारात्मक अनुक्रमणिका के लिए प्रयुक्‍त पद जो औसत या अनेक विशिष्‍ट व्यवहारों के संयुक्तीकरण पर आधारित हो।

Multiple requests
बहुल निवेदन
अनुपालन प्राप्‍त करने की युक्‍ति जिसमें द्वि-सोपान का उपयोग किया जाता है; प्रथम निवेदन दूसरे वास्तविक निवेदन के लिए मंच का कार्य करता है।

Multipolar cell
बहुध्रुवीय कोशिका
ऐसी तंत्रिका कोशिका जिसकी अनेक शाखाएँ हों।

Multivariate analysis
बहुचर विश्‍लेषण
यह जानने के लिए बनाई गई कोई भी प्रविधि कि अनेक चरों के साथ काम करने पर उनका प्रभाव पड़ता है या नहीं और कितना पड़ता है।

Mundane realism
सांसारिक वास्तविकतावाद
ऐसी समानता जो प्रयोग को आच्छादित करने वाली परिस्थितियों और प्रतिदिन के जीवन में सामना किए जाने वाली परिस्थितियों में पाई जाती है।

Muscle bundle
पेशीसमूह
संयोजी ऊतकों से घिरी पेशी-कोशिकाओं का समूह।


logo