logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Monoplegia
एकांगाघात
शरीर के किसी एक अंग या किसी एक पेशी समूह में लकवा हो जाना।

Mood congruence effect
भावदशा संगति प्रभाव
एक निश्‍चित मनोदशा में कूट संकेतित की गई घटनाओं की पुनर्प्राप्ति उसी मनोदशा में सर्वाधिक सरल होती है। जैसे प्रसन्न मनोदशा में जीवन की सकारात्मक घटनाएँ सर्वाधिक सरलता से स्मरण रह जाती हैं।

Moonblindness
निशांधता
उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में चांदनी रात में सोने से होने वाली दृष्‍टिमंदता।

Moron
मूढ़बुद्धि
दुर्बल मनस्कों या न्यूनमनस्कों की उच्चतम श्रेणी जिनकी बुद्धिलब्धि लगभग 51 से 70 और मानसिक आयु उनके प्रौढ़ हो जाने के बाद भी 8 से 12 वर्ष के बीच रहती है।

Morpheme
रूपिम
वह न्यूनतम वाक् इकाई जो किसी भाषा में एक विशिष्‍ट अर्थ (उदाहरणार्थ, शब्द, पर प्रत्यय, पूर्वप्रत्यय) में बारंबार प्रयुक्‍त की जाती है।

Morphogenesis
आकारविकास
जीव की रूप-आकृति या संरचना के उद् भव और विकास का प्रक्रम।

Motion analyzer
गतिविश्‍लेषित्र
प्रेरक या पेशीय व्यवहार के विविध घटकों का समय सापेक्ष माप प्रस्तुत करने वाला उपकरण।

Motion parallax
गतिदिगंतराभास
किसी स्थिर पदार्थ को किसी खास स्थिर दृष्‍टिकोण से देखते-देखते पात्र के दृष्‍टिकोण में कुछ परिवर्तन होने से उस स्थिर पदार्थ में भी कुछ गति या परिवर्तन का आभास होना।

Motivated tactician
अभिप्रेरित युक्‍तिकार
सामाजिक संज्ञान का वह प्रतिरूप जो व्यक्‍तियों को इस रूप में विशेषीकृत करता है जैसे कि उनमें अनेक संज्ञानात्‍मक व्‍यपदेश पाए जाते हों, जिनका चयन वे व्‍यक्‍तिगत लक्ष्‍यों, प्रेरणाओं और आवश्यकताओं के आधार पर करते हैं।

Motivation
अभिप्रेरण
ऐसी मानसिक एवं शारीरिक अवस्‍था जो प्राणी को उसकी आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने के लिए उद्वेलित तथा निर्देशित करती है।


logo