logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Linguistic intelligence
भाषिक बुद्धि
बुद्धि के मन-सिद्धांत के परिप्रेक्ष्य में वाचिक ज्ञान का एक माड्यूल।

Linguistic relativity
भाषागत सापेक्षता
एक दृष्‍टिकोण जिसके अनुसार व्‍यक्‍ति की भाषा उसके चिंतन को निर्धारित करती है, इसलिए जो लोग भिन्न-भिन्न भाषाएँ बोलते हैं वे दुनिया को बहुत अलग तरीके से देखते हैं।

Linguistic relativity hypothesis
भाषिक सापेक्षता परिकल्पना
यह मानना कि चिन्तन भाषा की विशेषताओं द्वारा गढ़ा जाता है। इसी को ‘’होर्फ की परिकल्पना’’ भी कहते है।

Link analysis
सहलग्नता-विश्‍लेषण
किसी तंत्र को इस तरह बनाना कि उसके विभिन्न भागों में प्रभावकारी एवं कार्यदक्षतावर्धक संबंध बना रहे, उसमें सहलग्‍नकों की संख्या कम से कम हो और उनकी महत्ता ज्यादा से ज्यादा। उदाहरण के लिए किसी टाइपराइटर के कुंजी पटल को दक्षता से बनाना।

Lip eroticism
ओष्‍ठरति
चुम्बन आदि से उत्पन्न कामसंवेदना या कामावेग।

Lip key
ओष्‍ठगतिसूचक
बोलते समय होंठों में गति शुरू होने के समय को नोट करने वाला उपकरण।

Lipochondrodystrophy
वसोपास्थि अपविकास
उग्र मानसिक न्यूनता से संबद्ध एक प्रकार की चयापचय-विकृति जिसमें बच्चे का सिर-बहुत बड़ा हो जाता है, नाक बैठी हुई और चपटी होती है, होठ और जीभ मोटे होते हैं और गर्दन बहुत छोटी होती है।

Lloyd Morgans’ canon
लॉयड मार्गन अभिनियम
मार्गन द्वारा प्रतिपादित एक मत जिसके अनुसार जिस कार्य की व्याख्या उच्चस्तरीय मन:शक्‍ति के परिणाम के रूप में की जा सके उसकी व्याख्या निम्नस्तरीय मन:शक्‍ति के परिणाम के रूप में किसी हालत में नहीं की जा सकती।

Loaded words
भावाविष्‍ट शब्द
किसी व्यक्‍ति या समूह में अभीष्‍ट अभिवृत्‍तियाँ उत्पन्न करने या उन्हें अनुरक्षित रखने के लिए प्रचारकों और विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रयुक्‍त सांवेगिक भावनाओं से ओतप्रोत भाषा।

Lobe
खंड, पालि
शरीर के किसी भी अंग का गोल उभरा हुआ भाग या किसी गोल पिंड के अनेक भागों में से कोई एक।


logo