logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Leader categorization theory
नेतृत्व श्रेणीकरण सिद्धांत
हमारे पास विभिन्न प्रकार के मनोबंध होते हैं जो यह दर्शाते हैं कि विभिन्न प्रकार के नेता अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा व्यवहार करते हैं। जब एक नेता को विशेष प्रकार के नेता के रूप में श्रेणीबद्ध किया जाता है तब उस नेता द्वारा किए जाने वाले व्यवहार को मनोबंध विस्तारपूर्वक दर्शाता है।

Leader-member exchange theory (LMX theory)
नेता-सदस्य विनिमय सिद्धांत (एल एम एक्स सिद्धांत)
नेतृत्व का सिद्धांत जसके अनुसार प्रभावी नेतृत्व अपने सदस्यों के साथ श्रेष्‍ठ गुणवत्ता वाले व्यक्‍तिगत संबंधों को विकसित करने की योग्यता पर निर्भर करता है।

Leadership
नेतृत्व
व्‍यक्‍तियों की वह विशेषता जो समूह के सदस्यों को समूह-लक्ष्य प्राप्‍त करने में सहायक होती है।

Learning
सीखना, अधिगम
अनुभवों के कारण व्‍यवहार में अथवा व्‍यवहार की क्षमता में होने वाले अपेक्षाकृत स्‍थायी परिवर्तन को सीखना कहा जाता है।

Learning by direct experience
सीधे अनुभव द्वारा सीखना
उस व्यवहार को अर्जित करना जिसके लिए हम पुरस्कृत होते हैं।

Learning by vicarious experience
स्थानापन्‍न अनुभव से अधिगम
दूसरे के व्यवहार को पुरस्कृत होता देखकर उसी प्रकार के व्यवहार को अर्जित करना।

Least preferred co-worker scale
सबसे कम पसंद किए जाने वाले सहकर्मी की मापनी
नेतृत्व शैली को मापन करने वाली फिडलर मापनी जो सबसे कम पसंद किए जाने वाले सहकर्मी के प्रति अभिवृत्‍ति के अनुकूलन के संदर्भ में दी जाती है।

Least squares method
न्यूनतम वर्ग पद्धति
प्राक्कलन या वक्र आसंजन की एक प्रविधि जिसमें आसंजनीय बिंदुओं (प्रेक्षित मूल्यों) और आसंजित रेखा के संवादी बिंदुओं (सैद्धांतिक या अवकलित मूल्यों) के अंतरों के वर्गों का योग न्यूनतम होता है।

Lemma
लेमा
किसी शब्द का अमूर्त निरूपण जो उसके व्याकरणात्मक एवं अर्थविषयक लक्षणों को बताता है।

Leniency error
उदारता त्रुटि
किसी निर्धारक द्वारा परीक्ष्यमाण शृंखला के अधिकांश व्यक्‍तियों का उच्च क्रमनिर्धारण करने की प्रवृत्‍ति।


logo