logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Infantile sexuality
शिशु कामुकता
छोटे बच्चों का काममूलक अनुभव करने की प्रवृत्‍ति या क्षमता; छोटे बच्चों के चेतन या अचेतन सभी प्रकार के काममूलक व्यवहारों और अनुभवों का समग्ररूप।

Infantilism
शिशुता, शिशुकायता
अ. बड़े बच्चों या वयस्कों की अल्पविकसित अथवा शिशुवत् शारीरिक और मानसिक दशा। ब. वयस्कों का शिशुवत् व्यवहार या उनका ऐसा व्यवहार करने की प्रवृत्‍ति।

Inferiority complex
हीनता मनोग्रंथि
1. एडलर के अनुसार शारीरिक आकृति के अनाकर्षक होने या किसी अंग के अपूर्ण एवं सदोष विकास के कारण दूसरों की तुलना में अपने को सदा हीन समझते रहने से उत्‍पन्‍न दमित भय और रोष जो पर्यावरणगत जटिलताओं के अनुसार विविध प्रकार की तंत्रिकातापमूलक विकृतियों के रूप में प्रकट होते है। 2. सभी शिशुओं में अपने को दुर्बल और असहाय समझने की एक सामान्य भावना जो पर्यावरण को अपने वश में करने और वास्तविकता से अपना समायोजन करने में बार-बार विफल रहने के फलस्‍वरूप अपनी शारीरिक सीमाओं या न्यूनताओं का बोध होते रहने से अधिकाधिक उग्र एवं तीव्र होती जाती है और अंत में मनोग्रंथि का रूप ले लेती है।

Inferiority feeling
हीनता भाव
1. अपने को हीन समझने या अपना प्रतिकूल मूल्यांकन करने की प्रवृत्‍ति, भले ही वह वास्तविकता के अनुरूप हो या न हो, जिसके कारण व्यक्‍ति खिन्न रहने लगता है या अपने को लज्जित अनुभव करने लगता है। 2. किसी कारण वयस्कों में भी जब यह भावना मनोग्रंथि का रूप ले कर और जटिल बन जाती है तो इससे गौण हीन भावना पैदा होती है और व्यक्‍ति झूठी दुर्बलता या आंगिक दोष के बहाने दया का पात्र अथवा दूसरों का स्नेह भाजन बनने का यत्‍न करता है।

Information access
सूचना प्राप्‍यता
मानसिक प्रतिनिधान और उनपर क्रियाशील प्रक्रियाओं के प्रति अभिज्ञा की क्षमता तथा प्रतिवेदन की योग्यता।

Information integration theory
सूचना समाकलन सिद्धांत
व्यक्‍ति का किसी वस्तु के बारे में अभिवृत्‍यात्‍मक आकलन जो किसी वस्तु के प्रति धनात्मक एवं ऋणात्मक मापन के औसत के द्वारा किया जा सकता है।

Information processing
सूचना प्रक्रमण
अभिवृत्‍ति के सापेक्ष सूचना मूल्यांकन का वह माध्यम जिसके द्वारा व्यक्‍ति ज्ञान अर्जित करता है, अभिवृत्‍ति का निर्माण करता है और उसमें परिवर्तन करता है।

Information test
सूचना परीक्षण
एक परीक्षण जिससे पात्र के सामान्य ज्ञान, सामान्य जीवन के विविध क्षेत्रों से संबंधित तथ्यों के बारे में उसकी जानकारी और उसके सांयोगिक सीखने का पता लगाया जाता है।

Informational influence
सूचनात्मक प्रभाव
ऐसा प्रभाव जिसमें दूसरों के द्वारा दी गई सूचना को वास्तविकता के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है।

Infraconscious
आद्यचेतन
मनुष्य की प्रारंभिक या मूलभूत मानसिक अवस्था जिसमें चेतना भी धूमिल रूप में विद्यमान रहती है। यह माना जाता है कि चेतन मन और चेतना का विकास इसी अवस्था से हुआ है।


logo