logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Illumination
प्रदीप्‍ति
समस्या समाधान में रचनात्मकता का तीसरा चरण जिसमें समाधान का उद्भव होता है।

Illusion
भ्रम
उद्दीपन के यथार्थ रूप को न समझ सकने के कारण उसकी गलत व्याख्या करना या उसे वैसा न समझना जैसा कि वह है।

Illusion of control
नियंत्रण का भ्रम
यह विश्‍वास कि हमारा अपने संसार पर जितना कि हम अनुभव करते हैं उसकी तुलना में ज्‍यादा नियंत्रण है।

Illusion of group effectivity
समूह की प्रभाविकता का भ्रम
अनुभव-आधारित यह विश्‍वास कि हम अकेले की तुलना में समूह में अधिक एवं अच्छे विचार उत्पन्न करते हैं।

Illussory correlation
भ्रामक सहसंबंध
दो उद्दीपकों या घटनाओं के सहघटित होने की मात्रा का संज्ञानात्मक अतिरंजन अथवा सहघटित होने का प्रत्यक्षीकरण, जब कि वास्तव में कुछ भी घटित नहीं होता है।

Imagery
प्रतिमावली, बिंबावली
1. कल्पनात्‍मक क्रियाओं का समष्‍टि रूप या कल्पना प्रक्रिया। 2. इंद्रियों के समक्ष अनुपस्थित चीजों का ऐसा मानसिक प्रत्यक्ष जिसे किसी कार्य के लिए विशेष रूप से प्रयुक्‍त किया जाता है।

Imaginal code
प्रातिम कूटसंकेत
मानसिक प्रतिनिधान का एक मूर्त साधन जिससे प्रात्यक्षित लक्षण सीधे सूचित होते हैं।

Imago
प्रतिमिति
बाल्यावस्था में अचेतन मन में अपने किसी प्रिय व्यक्‍ति, प्राय: माता-पिता के बारे में बनी ऐसी दृढ़ स्वैर-कल्पना या स्मृति, मिथ्या या वास्तविक कोई धारणा जो भावी जीवन में भी अपरिवर्तित रहती हैं।

Imbecile
हीनबुद्धि, बालिश
मध्यम कोटि का दुर्बलमनस्क व्यक्‍ति जिनकी मानसिक आयु प्रौढ़ावस्था तक 3 से 7 वर्ष और बुद्धिलब्धि 26 से 50 के बीच रहती है।

Immediacy assumption
तात्कालिकता अवधारणा
इस के अनुसार पाठक किसी शब्द का बोध होते ही उसकी तात्कालिक व्याख्या करता है।


logo