logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Intergroup behaviour
अंत:समूह व्यवहार
व्यक्‍तियों के बीच वे व्यवहार जो उन व्यक्‍तियों की जानकारी एवं विभिन्न सामाजिक समूहों के साथ उनकी पहचान के द्वारा संचालित होते हैं।

Intergroup differentiation
अन्त:समूह विभेदीकरण
वह व्यवहार जो अपने एवं अन्य समूह के बीच के अंतर पर बल देता है।

Intergroup emotions theory (IET)
अन्त:समूह संवेग सिद्धांत
वह सिद्धांत जो समूह के संदर्भ में व्यक्‍तिगत क्षति का मूल्यांकन करता है अथवा सामाजिक अस्मिता के स्तर पर संचालित परिस्थति में लाभ पहुँचाता है, एवं इस प्रकार मुख्य रूप से सकारात्मक स्‍व-समूह एवं नकारात्मक पर-समूह संवेगों को उत्पन्न करता है।

Intermittent reinforcement
सविराम पुनर्बलन
अनुकूलन-प्रयोगों में प्रयुक्‍त एक विशेष विधि जिसके अनुसार अनुकूलन की अवधि में प्रयोग पात्र के सामने बार बार किंतु अनियमित रूप से कोई तटस्थ या पुरस्कार रहित उद्दीपन प्रस्तुत किया जाता है जिससे अनुकूलन और उसका विलोप दोनों ही बहुत धीरे- धीरे होते हैं।

Internal attribution
आंतरिक गुणारोपण
अपने या अन्य के व्यवहार के कारणों को आंतरिक अथवा स्वभावगत कारकों पर चिह्नित करने का प्रक्रम।

Internal ear
आभ्यंतर कर्ण
कान के भीतरी भाग की एक झिल्‍लिकामय और अस्थिमय जटिल संरचना जिसमें श्रवणेंद्रिय और स्थतिक इंद्रियसंबंधी संवेदी अंग होते है।

Internal secretion
आंतरिक स्राव
अ. अंत:स्रावी ग्रंथियों द्वारा उत्पन्न और रूधिर प्रवाह में मिलने वाला एक विशिष्‍ट रासायनिक पदार्थ। ब. इस आंतरिक स्राव के बनने और खून में मिलने का प्रक्रम।

Internal validity
आंतरिक वैधता
वह वैधता जो दर्शाती है कि आश्रित चर में परिवर्तन अनाश्रित चर का परिणाम है तथा यह परिवर्तन किसी अन्‍य कारण जैसे परिपक्‍वता या परीक्षण अथवा उपकरण के प्रभाव एवं अन्‍य किसी कारण से नहीं है।

Interosystem
अंत:तंत्र
जीव के अंदर क्रियाशील तंत्र जो स्वायत्त तंत्रिकातंत्र और जैव-रासायनिक प्रक्रियाओं से नियंत्रित होता है और बाह्य घटनाओं का उससे केवल परोक्ष संबंध होता है।

Interpretation
व्याख्या
दीर्घकालिक स्मृति में क्रियापसूत मनोबंध के आधार पर स्मृति में कूट-संकेतन के समय अनुमान एवं मान्यताएं।


logo