logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Graphopathology
लेखनविकृतिविज्ञान
किसी मानसिक या शारीरिक अपसामान्यता के कारण हस्तलेख में होने वाले परिवर्तनों का व्यवस्‍थित अध्ययन।

Graphospasm
लेखक उद्वेष्‍ट
एक प्रकार की कार्यमूलक ऐंठन जिसमें लिखने में क्रिया- शील पेशियों में असाधारण संकुचन हो जाता है या उनको लकवा मार जाता है जिससे लेखन प्रक्रिया विकृत हो जाती है।

Gray matter
घूसर द्रव्य
मस्तिष्क और मेरुरज्जु का वह भाग जिसमें मज्जाच्छादित तंत्रिकातंतुकों के ऊपर सफेद-सी बहुत सी तंत्रिकोशिकाएँ फैली रहती हैं।

Gray-black shock
प्रगाढ़ धूसर वर्णांधता
रोर्शाक स्‍याहीधब्‍बा परीक्षण में धूसर वर्ण की सभी आकृतियों के गहरी छाया वाले स्थानों के प्रति की गई कोई अतिरंजित अनुक्रिया।

Gregariousness
यूथचारिता
समूह बनाकर रहने, सजातीय लोगों और बंधु-बांधवों के संसर्ग में संतोष अनुभव करने और उनसे अलग होकर बेचैन से हो जाने की सहज मानवीय प्रवृत्‍ति।

Gross score
सकल प्राप्तांक
माप की मूल इकाइयों के रूप में व्यक्‍त प्राप्तांक। समस्त मूल प्राप्तांक और कुछ व्युत्पन्न प्राप्तांक ही सकल प्राप्तांक होते हैं।

Group absolutism
समूह-निरपेक्षवाद
किसी समूह या समुदाय के लोगों की प्रवृत्‍ति-विशेष जिसके वशीभूत होकर वे अपने ही समूह के लोगों के व्यवहार एवं आचरण को समीचीन मानते हैं और अन्य समूहों के तौर-तरीकों को सर्वथा अनैतिक या बेहूदा मानते हैं।

Group mind
समूह मन
मैक्डूगल का यह विचार कि व्यक्‍ति जब समूह में होते हैं तो गुणात्मक रूप से भिन्न चिन्तन शैली अपनाते हैं।

Group polarisation
समूह ध्रुवीकरण
उत्‍कृष्‍ट सामूहिक निर्णय को उत्पन्न करने की सामूहिक विचार-विमर्श की प्रवृत्‍ति जो औसत सामूहिक मत की दिशा में अधिक प्रवृत्त हो।

Group psychotherapy
समूह-मनश्‍चिकित्सा
बहुधा समान रोग वाले अनेक मानसिक रोगियों का किसी कुशल मनश्‍चिकित्सक की देखरेख में एक साथ उपचार करने की एक विशिष्‍ट प्रणाली जिसमें रोगी सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं पर स्वच्छंद विचार-विमर्श करते हैं और चिकित्सक प्राय: पृष्‍ठ-भूमि में रहता है। इसमें सबके उपचार के तौर-तरीकों का पूरी तरह एक सा ही होना जरूरी नहीं है।


logo