logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Generalization
सामान्यीकरण
1. अनुकूलित परिस्थिति से मिलती-जुलती सभी परिस्थितियों में प्राय: एक जैसी अनुक्रियाएँ करना। 2. अनुकूलित उद्दीपन की भांति प्रयुक्‍त किए गए किसी उद्दीपन से थोड़ी बहुत समानता रखने वाले अन्य उद्दीपनों के प्रति प्रतिक्रियाएँ करने की प्रवृत्‍ति। 3. कुछ विशिष्‍ट दृष्टांतों के आधार पर बनाए गए विचारों और निर्णयों को उस वर्ग या जाति के समूचे समूह पर लागू करने की मानसिक प्रक्रिया।

Generalization gradient
सामान्यीकरण प्रवणता
किसी अनुबंधन प्रयोग में प्रयुक्‍त किए गए मूल उद्दीपन से अन्य परीक्षणाधीन उद्दीपकों की सदृशता कम होने के साथ-साथ सामान्यीकृत अनुकूलित अनुक्रिया की शक्‍ति, उसकी कार्यसाधकता एवं प्रभावशीलता में भी क्रमिक ह्रास आने की प्रवृत्‍ति।

Generative psychology
उत्पत्‍ति मनोविज्ञान
वह मनोविज्ञान जिसका उद्देश्य सीधे हस्तक्षेप द्वारा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाना है।

Genetic drift
आनुवंशिक च्युति
भावी पीढि़यों में वंशसूत्रों के उपयुक्‍त संक्रमण का प्रायिक या यादृच्छिक निर्धारण होने के फलस्वरूप एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशसूत्रों की बारंबारता में होने वाले परिवर्तन।

Genetic model
आनुवंशिक प्रतिरूप
मोसकोविसी का प्रांरभिक मूलविचार कि किस प्रकार अल्पमत और बहुमत के बीच सामाजिक द्वंद्व बहुमत की अभिवृत्‍ति और व्यवहारों को प्रभावित करता है।

Genetic principle
आनुवंशिक सिद्धांत
मनुष्य की व्यवहारगत और अन्य विलक्षणताओं पर प्रकाश डालने वाला एक सिद्धांत जिसके अनुसार व्यक्‍ति की आनुवंशिकता का निर्धारण गर्भधारण के समय ही हो जाता है।

Genetic psychology
विकास मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें मनोवैज्ञानिक घटनाओं का अध्ययन उनकी आनुवंशिक उत्पत्‍ति और विकास के संदर्भ में किया जाता है।

Genitalization
जननांगीकरण
काम विपर्यास की दशा में व्यक्‍ति द्वारा किसी पदार्थ विशेष को जननांगों का प्रतीक मान लेना। इस अचेतन प्रक्रिया में उसके दमित विचारों की प्रतिस्थानिक अभिव्यक्‍ति होती है।

Genocide
नरसंहार
किसी सामाजिक समूह के पूर्ण विनाश द्वारा पूर्वाग्रह की अन्तिम अभिव्यक्‍ति।

Genomotive
अंत:प्रेरक
किसी प्रेक्षणीय या अंतर्निरीक्षण योग्य प्रेरक और उसके कार्य को प्रकट करने या कराने वाली कोई आंतरिक आवश्यकता या अभिप्रेरक।


logo