logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Form psychology
आकृति मनोविज्ञान
मनोविज्ञान के अध्ययन की एक सुव्यवस्थित विचार-पद्धति जिसके अनुसार सारी मनोवैज्ञानिक घटनाएँ एक सुगठित, अविभक्‍त, सुविन्यस्त अवयवी या ‘’गेस्‍टाल्ट’’ होती हैं। समग्राकृति या गेस्‍टाल्‍ट के गुणधर्म उसके अवयवों का योगमात्र न होकर एक समग्र अवयवी के गुणधर्म होते हैं और इसके विपरीत अवयवों के अपने गुणधर्मों की सत्ता भी अवयवी विशेष या अभिन्न अंग होने के कारण ही होती है।

Form quality
आकार गुण
1. किसी अवयवी की वे विशेषताएँ जो उसके अवयवों में नहीं होती। 2. वे विशेषताएँ जो किसी अवयव में उस समय तो होती हैं जब वह किसी अवयवी का घटक हो किंतु अवयवी का घटक न रहने पर नहीं होतीं।

Form texture response
आकार घटन अनुक्रिया
रोर्शाक के स्‍याही-धब्‍बा परीक्षण में प्रधानतया धब्बों की मूल आकृति से प्रभावित ऐसी अनुक्रिया जिस पर धब्बों की बनावट, उनके गठन, आदि का गौण प्रभाव पड़ता है।

Formant
आवृत्‍ति बैन्ड
किसी वाक्-संकेत में विशिष्‍ट आवृत्‍तियों पर ध्वनि ऊर्जा बैन्ड।

Fortuitous variation
आकस्मिक परिवर्तन
दो या अधिक स्वतंत्र चरों के संयोग से या किन्हीं अज्ञात परिस्थितियों के कारण जीव की विशेषताओं में होने वाले परिवर्तन।

Forward chaining
अग्रवर्ती शृंखलन
समस्या समाधान की एक स्वानुभाविक शोध-प्रणाली जिसमें समस्या के ज्ञात परिमाणों को चिह्नित कर के अज्ञात परिमाणों की ओर अग्रसर होने का प्रयास किया जाता है।

Forward reference
भावी लक्ष्यनिर्देश
जीव के वृद्धि प्रक्रम की एक निर्देशमूलक विशेषता जिसके द्वारा जीवों की वृद्धि की व्याख्या विकास की किसी भावी अवस्था या किसी सुदूर लक्ष्य को ध्यान में रखकर की जाती है।

Foster-child fantasy
पोष्‍यशिशु स्वैरकल्पना
बहुधा बच्चों का यह गुप्‍त विश्वास या उनकी यह अप्रकट धारणा कि उनके माता-पिता उनके केवल धातृ और पालक अभिभावक हैं और कुछ नही।

Founding process
अवयव-अवयवी प्रक्रम
मीनोंग द्वारा एक ऐसी विशेष बौद्विक क्रिया के लिए प्रयुक्‍त शब्द जिसके द्वारा हमारी विभिन्न चेतन अंतर्वस्तुएँ या मनस्तत्व संश्‍लिष्‍ट अनुभवों के रूप में समेकित हो जाते हैं।

Frame of reference
संदर्भ-संरचना
आत्मनिष्‍ठ संस्थिति की समझ का पूर्ण विस्तार जिसे संबंधित व्यक्‍ति अभिवृत्यात्मक या व्यावहारिक आयाम के प्रसंग में रख सकता है।


logo