logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Family resemblance structure
कुल साम्य संरचना
ऐसे प्राकृतिक संप्रत्ययों की विशेषता, जो उन लक्षणों द्वारा परिभाषित किए जाते हैं जो वर्गों के कतिपय सदस्यों के लिए सत्य हैं, पर अन्य के लिए नही।

Family therapy
परिवारमूलक चिकित्सा
समूह मनश्‍चिकित्सा की एक प्रविधि जिसमें किसी मानसिक रोगी को ठीक करने के लिए उसके पूरे परिवार या कुछ लोगों को ही उपचार की इकाई मानकर मनश्चिकित्सा की जाती है। यहां चिकित्सक परिवार के प्रमुख या कभी-कभी सभी लोगों को अपनी अपनी अनुभूतियों और दमित भावनाओं को व्यक्‍त कर सकने, एक दूसरे को समझने, सामान्य समस्याओं का हल निकालने और पारिवारिक समायोजन को अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायता करता है।

Fantasm
मनश्‍चित्र
मन में किसी अनुपस्थित व्यक्‍ति या आकृति या किसी कल्पित अदेह आत्मा की स्पष्‍ट और वास्तविक लगने वाली प्रतिमा।

Fear of social blunder
सामाजिक गलती का भय
अनुपयुक्‍त रूप से काम करने की आशंका या दूसरों के सम्मुख मूर्खतापूर्ण गलती करना। आपातकालीन परिस्थतियों में समूह सदस्यों द्वारा उपहास से बचने की इच्छा उनकी प्रभावी अनुक्रियाओं को बाधित करती हैं।

Featural analysis
लक्षणपरक विश्‍लेषण
प्रत्यक्षीकरण का वह प्रतिरूप जिसमें उद्दीपक के विश्‍लेषण के लिये उसके अवयवों के पदों पर जोर दिया जाता है।

Feature comparison model
लक्षण तुलना प्रतिरूप
शब्दार्थ स्मृति में सम्प्रत्यय के परिभाष्य प्रतिरूप के अनुसार लक्षणों एवं विशेषताओं का समावेश होता है।

Feature frequency theory
लक्षण बारंबारता सिद्धांत
इसके अनुसार संप्रत्‍यय अधिगम में निर्णयात्मक एवं असंगत लक्षणों के मध्य भेद लक्षणों की आवृत्‍ति में वृद्धि के आधार पर किया जाता है।

Feature integration theory
लक्षण समाकलन सिद्धांत
इसके अनुसार लक्षणों को एक समग्र वस्तु के रूप में व्यवस्थित करने के लिए स्वत: चालित अवधान पूर्व प्रक्रमण के पश्चात नियन्त्रित अवधानात्मक प्रक्रमण का होना आवश्यक है।

Feature profile test
खंड परिच्छेदिका परीक्षण
एक प्रकार का परीक्षण जिसमें मनुष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए उपयुक्‍त आकृति की विभिन्न गुटकाओं को परस्पर मिलाना होता है।

Fechner-Helmholtz law
फेक्नर-हेल्महोल्त्स नियम
चाक्षुष प्रत्यक्षण का एक सिद्धांत जिसके अनुसार किसी एक उद्दीपन द्वारा आँख की दशा में हुए किसी भी परिवर्तन का किसी दूसरे उद्दीपन के कारण दृष्‍टि तंत्रिका में होनेवाली उत्‍तेजना पर एक सा ही प्रभाव पड़ता है और इसका कारण परवर्ती उद्दीपन की तीव्रता में थोड़ी सी कमी आ जाना माना गया है।


logo